जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

लिपिक की फर्जी नियुक्ति मामले की जांच लम्बे समय बाद नहीं अंजाम तक नहीं पहुंची

रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में लिपिक विनोद सेन की अवैध नियुक्ति मामले की जांच का लम्बे समय के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक ने अपने पत्र में इस बात का उल्लेख भी किया है कि यह अत्यंत खेद का विषय है कि विनोद सेन के विरुद्ध की गई शिकायतों की जांच आज तक पूरी नहीं हो पाई। इस पत्र में एक सप्ताह के अंदर जांच प्रतिवेदन  भेजने का निर्देश भी दिया गया था, लेकिन उक्त पत्र को भी दो माह गुजर चुके है। इस दौरान मेडिकल कालेज के डीन भी बदल गये, लेकिन लिपिक विनोद सेन फिर भी अपनी सीट से नहीं हट पाया।
लिपिक सेन का मामला चिकित्सा शिक्षा कार्यालय से लेकर चिकित्सा मंत्रालय तक में किंवदंती बना हुआ है। वहां के अधिकारी इसको लेकर आश्चर्यचकित है कि कैसे एक बाबू के खिलाफ न तो मेडिकल कालेज के अधिकारी कोई कार्रवाई कर पा रहे और न ही संभागायुक्त। आखिर क्या वजह है कि उसके खिलाफ चल रही जांच को अंजाम तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। लगता है कि उक्त लिपिक पूरे मेडिकल कालेज प्रबंधन पर भारी पड़ रहा है, जिसके विरुद्ध अब तक कोई कदम नहीं उठाया जा सका।
मेडिकल कालेज के तत्कालीन डीन डॉ.एपीएस गहरवार से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट बताया कि आयुक्त चिकित्सा शिक्षा कार्यालय से आने वाले हर पत्र का विधिवत जवाब दिया जाता है। लिपिक विनोद सेन की नियुक्ति की वैधानिकता के बारे में उनका कहना था कि जिस समय नियुक्त हुई, उस समय के दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। उनमें कमियां तलाशी जा रही है। कुछ मिली भी हैं, जिनकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि मेडिकल कालेज में लिपिक विनोद सेन की नियुक्ति जुलाई 1986 में की गई थी। उस समय सक्षम अधिकारी कौन थे, इस पर भी विवाद बना हुआ है। इस दृष्टि से जांच करने के बजाय उसकी नियुक्ति के समय पदस्थ अधिकारी की वैधानिकता पर ही सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों की मानें तो उसकी नियुक्ति 89 दिन के लिये की गई थी, बाद में अधिकारियों ने किस नियम और कानून के तहत नियमित किया, इस पर कोई ठोस सबूत नहीं होने के कारण कोई भी अधिकारी स्पष्ट जवाब देने को तैयार नहीं है। पूरा मामला चिकित्सा शिक्षा आयुक्त कार्यालय, श्यामशाह मेडिकल कालेज और संभागायुक्त के बीच लटका हुआ है।
Share:

Next Post

इंतजार खत्मः ताजमहल देख पर्यटक बोले-वाह ताज, कारोबारियों के चेहरे खिले

Mon Sep 21 , 2020
ताजमहल में एक दिन में पांच हजार पर्यटक को मंजूरी आगरे के किले में ढाई हजार पर्यटक पहुंचेंगे टिकट खिड़की बंद, ऑनलाइन बुकिंग चालू आगरा में मार्बल इनले, जरदोजी, रेस्त्रां तीनों ही कारोबार काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर आगरा। कोरोना के कारण पिछले छह महीने से बंद ताजमहल और आगरा के किले को पर्यटकों […]