जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

Gohalpur Police की तत्परता से पकड़ाये हत्यारे

  • बीती रात दमोहनाका चौक पर चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत दमोहनाका में बीती रात एक युवक की हत्या व दूसरे को गंभीर रूप से घायल किये जाने के मामले में संबंधित क्षेत्र की पुलिस की उदासीनता सामने आई है। दरअसल मामला कोतवाली क्षेत्र का था और सूचना पर दोनों ही क्षेत्र की पुलिस पहुंची, लेकिन सीमा विवाद पर हमेशा से चर्चाओं में रही पुलिस का एक मर्तबा फिर सुर्खियों में रही। कोतवाली पुलिस जहां सीमा का आकंलन करने में जुटी रहीं तो वहीं गोहलपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को तत्काल ही धर दबोचा उसके बाद उन्हें कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया।उल्लेखनीय है कि हनुमानताल खाई मोहल्ला निवासी बिट्टू मराठा बीती रात अपने एक साथी के साथ बाईक से कहीं जा रहा था, जिसकी आगे किसी बाईक सवार दंपत्ति से टक्कर हो गई और वह वहां से तेज गति से भागा, जहां वह अपने पुराने दुश्मन अनिकेत सोनकर व छोटू सोनकर के सामने जा पहुंचा। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने बिट्टू मराठा व उसके साथी बंटी उर्फ प्रवीण राय पर चाकूओं से हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों को समीप के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर बिट्टू ने दम तोड़ दिया। उक्त मामले की सूचना जैसे ही गोहलपुर थाना प्रभारी रविन्द्र गौतम को मिली तो वैसे ही एक समारोह में शामिल होने गए टीआई स्टाफ के साथ मौके पर रवाना हो गए और मौके पर जाकर मोर्चा सम्हाला। वहीं गोहलपुर पुलिस के 100 डायल के प्रआर. रवि शुक्ला ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंचे गोहलपुर थाना प्रभारी रविन्द्र गौतम के साथ ही एसआई मयंक यादव, एसआई शैलेन्द्र सिंह व आरक्षक अंद्रेश, आशीष तिवारी, संजय ने शव को भिजवाते हुए आक्रोशित भीड़ को समझाईश देते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।

Share:

Next Post

पिता ने बेटे की पढ़ाई के लिए घर बेच की पेट्रोल पंप पर नौकरी, 23 की उम्र में बेटा बना IAS

Mon Aug 2 , 2021
डेस्क: बिहार के गोपालगंज क रहने वाले प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) साल 2020 में महज 23 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने, हालांकि उनके लिए सबकुछ आसान नहीं था क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी. प्रदीप की पढ़ाई के लिए उनके पिता को घर तक बेचना पड़ा. […]