इंदौर न्यूज़ (Indore News)

321 बेड का सबसे बड़ा सरकारी कैंसर हॉस्पिटल 60 करोड़ रुपए में बनेगा

साल 2050 तक इंदौर में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या के हिसाब से अब इंदौर में

एमवायएच परिसर में न्यू ओपीडी के पास बनेगी 24 महीने में 5 मंजिला बिल्डिंग

इंदौर, प्रदीप मिश्रा। बढ़ती आबादी के साथ साल 2050 तक कैंसर (Cancer) के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के हिसाब से एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) के परिसर में न्यू ओपीडी (OPD) के पास न्यू कैंसर हॉस्पिटल (New Cancer Hospital) बनाने की शुरुआत इसी महीने से हो गई है। यह 5 मंजिला सरकारी कैंसर अस्पताल अगले 24 महीनों में 60 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा, यानि साल 2025 अक्टूबर तक इंदौर शहर में मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा 321 मेडिकल बेड वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर का सरकारी कैंसर हॉस्पिटल होगा।


लगभग 54 साल बाद इंदौर में सरकारी कैंसर अस्पताल के लिए सरकार खुद की बिल्डिंग बनाने जा रही है। अभी जिस बिल्डिंग में सरकारी कैंसर अस्पताल चल रहा है, यह बिल्डिंग इंदौर के कपड़ा व्यापारियों की संस्था ग्यारह पंच ट्रस्ट ने साल 1969 में बनाकर सरकार को कैंसर हॉस्पिटल के लिए दी थी। यह न्यू गवर्नमेंट कैंसर हॉस्पिटल बनने के बाद इंदौर की शान में एक और तमगा जुड़ जाएगा। शहर में बड़ा अस्पताल एमवायएच के बाद जब यह बनकर 2025 में तैयार होगा, तब यह प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी कैंसर अस्पताल होगा।

न्यू कैंसर हॉस्पिटल में ग्राउंड से लेकर 5 मंजिलों के अलावा टेरेस पर विकास कार्य सहित इलाज से सम्बंधित सारी व्यवस्थाएं रहेंगी

ग्राउंड यानि तल मंजिल
लगभग 5 हजार 292.53 वर्गमीटर के तल मंजिल में रजिस्ट्रेशन काउंटर, वेटिंग हॉल, फार्मेसी रूम, रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर, लाइनर एक्सिलरेटर, ब्रेकीथैरेपी, रेडियोथैरेपी के अलावा 4 प्रिप्रेशन रूम, ओपीडी वेटिंग हॉल, 2 प्रोसीजर रूम, 3 रिकवरी रूम बनाए जाएंगे।

पहली मंजिल
प्रथम तल पर 3751.64 वर्गमीटर में, एडमिन ऑफिस, एचओडी रूम, फैकल्टी रूम के अलावा लैबोरेटरी बनाई जाएगी ।

दूसरी मंजिल
लगभग 3756.48 वर्गमीटर में दूसरी मंजिल पर 48 डे-केयर वार्ड, 2 आईसोलेशन रूम, 30 जनरल वार्ड, आईपीडी वार्ड के अलावा 6 प्राइवेट वार्ड बनाए जाएंगे।

तीसरी मंजिल
इस मंजिल के 3756.48 वर्गमीटर में 60 जनरल वार्ड, 4 आईसोलेशन रूम, आईपीडी वार्ड, 6 प्राइवेट वार्ड, 9 आइसोलेशन वार्ड, 9 एचडीयू वार्ड बनाए जाएंगे।

चौथी मंजिल
यहां पर 3756.48 वर्गमीटर में 60 जनरल वार्ड, 4 आईसोलेशन रूम, आईपीडी वार्ड, 6 प्राइवेट वार्ड, 9 आईसोलेशन वार्ड 9 एचडीयू वार्ड बनाए जाएंगे ।

पांचवी मंजिल
इस मंजिल पर 3756.48 वर्गमीटर में ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स यानि 4 ओटी के अलावा 10 प्रिओपरेटिव वार्ड, 9 पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, 11 आईसीयू वार्ड, 18 डेकेयर और कीमियोथैरेपी वार्ड बनाए जाएंगे।

टेरेस यानि छत पर
लगभग 1519. 65 वर्गमीटर में किचन, स्टाफ कैंटीन, बॉयलर प्लांट, आरओ प्लांट, लांड्री की व्यवस्था रहेगी। एसोसिएट प्रोफेसर, इंचार्ज रेडियोथैरेपी डॉक्टर ओपी गुर्जर ने बताया कि न्यू कैंसर हॉस्पिटल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। पीआईयू के प्रोजेक्ट इंजीनियर के अनुसार यह जी प्लस 5 मंजिला बिल्डिंग 24 माह यानि 2025 अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगी।

30 साल में बढऩे वाले मरीजों के हिसाब से
अभी वर्तमान में जो 54 साल पुराना कैंसर हॉस्पिटल है, यह बिल्डिंग साल 1969 में क्लॉथ मार्केट के व्यापारियों की संस्था ने बनाकर दी थी। न्यू कैंसर हॉस्पिटल की 5 मंजिला बिल्डिंग पहली बार खुद सरकार बना रही है। 321 बेड का हॉस्पिटल अगले 30 साल में बढऩे वाली आबादी और उस दौरान के मरीजों की संख्या के हिसाब से बनाया जा रहा है।
-डॉक्टर रमेश आर्य, अधीक्षक कैंसर हॉस्पिटल, एमवायएच इंदौर

Share:

Next Post

नकली नोट गिरोह के सरगना को एक मामले में हो चुकी है दस साल की सजा

Thu Oct 12 , 2023
इंदौर। अन्नपूर्णा पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। बताते हैं कि पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सरगना को फर्जी कागजात के मामले में देवास में दस साल की सजा भी हो चुकी है और वह जमानत पर है। अन्नपूर्णा पुलिस […]