भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दो किमी लंबे पुल के फोटो को 16 कालम में छाप कर पत्रिका ने इतिहास रच दिया

बस इतनी सी बात पर हमारा तार्रुफ़ तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है।

यूं तो अखबारों में कई प्रयोग होते हैं। उनमें दिखलोट लेआउट, सटीक कंटेंट और अनूठी और दिलचस्प खबरों की पेशकश से अमूमन अखबारों के क़ारी (पाठक) दो चार होते रहते हैं। अभी दो रोज़ पेले पत्रिका के दुर्ग-भिलाई एडिशन में भोत जानदार तजर्बा किया गया। 23 फरवरी को छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर दुर्ग से भिलाई होते हुए रायपुर जा रहे नेशनल हाइवे नंबर 53 पे तैयार हुए दो किमी से भी ज़्यादा लंबे फ्लाईओवर की तस्वीर पूरे 16 कालम में छापी गई। मालूम हो कि अखबार के एक पेज में 8 कालम होते हैं। ज़ाहिर है 16 कालम की जपाट तस्वीर को शाया करने के लिए दो पेज का टॉप प्लेस चाहिए था। पूरे शहर को पार करते हुए मुंबई-हावड़ा रुट पे ये फ्लाईओवर तकऱीबन 100 करोड़ की लागत से बना है। दोनो तरफ़ आबादी के बीच से निकले छत्तीसगढ़ के इस सबसे लंबे ब्रिज को कायदे से दिखाने के लिए पत्रिका दुर्ग-भिलाई के नोजवान और कल्पनाशील रेजिड़ेंट एडिटर देवेंद्र गोस्वामी साब ने ये फैसला किया के दुर्ग के सुपेला ब्रिज के नाम से मशहूर इस 2 किमी से भी लंबे (2100 मीटर) इस पुल की तस्वीर को 16 कालम में शाया करेंगे।



इसके लिए अखबार के लास्ट और फ्रंट पेज को तय किया गया। इस जपाट फोटो को ड्रोन से खींचने के लिए भिलाई के युवा इंजीनियर जिब्रान फहीम से राब्ता किया गया। मल्टीनेशनल कंपनी कैपजेमिनी में इंजीनियर जिब्रान बेहतरीन शौकिया फोटोग्राफर हैं। जिब्रान ड्रोन फोटोग्राफी के माहिर माने जाते हैं। उन्होंने इस ब्रिज के जो सुपेला से साक्षरता चौक तक जा रहा है, के फोटो को अपने पर्सनल ड्रोन से क्लिक किया। ये ड्रोन शॉट उन्होंने पुल से डेढ़ सौ मीटर ऊपर ड्रोन को सेट करके लिया। उस दरम्यान सूरज की रोशनी के पुल पे सटीक रूप से पडऩे के वक्त को ध्यान रख के कई फोटो क्लिक किए गए। इसमे इस लंबे पुल के दोनों कोने उसकी वुसअत को दर्शा रहे हैं। ड्रोन फोटोग्राफी काफी एकाग्रता और स्किल मांगती है। जिब्रान के इस फोटो को पत्रिका में 16 कालम में छापना तय किया। ये पहली बार है जब छत्तीसगढ़ में पत्रिका या किसी भी अखबार ने 16 कालम में किसी फोटो को छापा है। जिस दिन ये फोटो छपा पूरे पत्रिका ग्रुप में चर्चित हो गया। हर रीडर की निगाह इसपे आके ठहर गई। पता चला है कि इसे किस रिकार्ड बुक में शामिल किया जा सकता है। मुबारक हो एडिटर देवेंद्र गोस्वामी साब और जिब्रान मियां।

Share:

Next Post

कांग्रेस महाधिवेशन के बाद पीसीसी में होगी जमावट

Sat Feb 25 , 2023
दिग्विजय, कमलनाथ हो सकते हें सीडब्ल्यूसी में शामिल 50 फीसदी टिकट 50 साल कम आयु वालों को देने के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर भोपाल/रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में हो रहे कांग्रेस महाअधिवेशन का आज दूसरा दिन है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी की 2024 की दशा दिशा की रूपरेखा रखेंगे। पूर्व अध्यक्ष […]