बड़ी खबर

न्यूनतम तापमान माइनस 13 पहुंचा लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में


श्रीनगर । लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में (In Leh City of Ladakh Region) न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) माइनस 13 पहुंचा (Reached Minus 13) । भले ही कठोर सर्दी की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे ‘चिल्लई कलां’ कहा जाता है, शनिवार से 10 दिनों से भी कम समय में समाप्त हो रही है, लेकिन कश्मीरी बर्फ रहित सर्दी से डरे हुए हैं जो गर्मियों के महीनों में आपदा का कारण बनेगी।


मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ”हम 26 जनवरी से अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन अभी तक, जम्मू-कश्मीर के पास कोई बड़ा पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया है।”

लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 13, द्रास में माइनस 12.8 और कारगिल में माइनस 10.8 रहा। जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 5.9, कटरा में 4.6, श्रीनगर में आज (शनिवार को) न्यूनतम तापमान माइनस 3.7, गुलमर्ग में माइनस 4.6 और पहलगाम में माइनस 5.5 रहा। बटोत में 1.9, भद्रवाह में माइनस 0.4 और बनिहाल में माइनस 1.4 रहा।

Share:

Next Post

समाज सेतु अलंकरण से नवाजा गया राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को

Sat Jan 20 , 2024
उदयपुर । राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Rajasthan) सचिन पायलट (Sachin Pilot) को समाज सेतु अलंकरण से (With Samaj Setu Ornamentation) नवाजा गया (Awarded) । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्याय की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्वउपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को उनके द्वारा किए […]