उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नगर निगम ने केडी गेट से इमली चौराहा तक चौड़ीकरण के लिए शासन से 7 करोड़ रुपए माँगे

  • अभी तक फ्रीगंज पुल की राशि आई नहीं

उज्जैन । नगर निगम ने केडी गेट नयापुरा, कामदारपुरा की सड़क को चौड़ा करने के लिए शासन से 7 करोड़ रुपए की मांग की है। सरकार के पास विकास योजनाओं के लिए बजट के लिए पैसा नहीं हैं। समानांतर ब्रिज की प्रशासकीय स्वीकृति की फाइल 6 महीने से अधिक समय से अटकी पड़ी है और ऐसे में नगर निगम चौड़ीकरण के लिए 7 करोड़ रुपए मांग रहा है। करीब ढाई साल पहले कैबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव ने समानांतर ब्रिज के लिए सरकार से स्वीकृति कराई थी लेकिन सरकारी लेटलतीफी कहे या और कुछ, पूरे 1 से 2 साल ब्रिज का सर्वे और ड्राइंग डिजाइन में ही लग गये और अब प्रशासकीय स्वीकृति के लिए इस समानांतर ब्रिज की फाइल भोपाल में 6 महीने से अधिक समय से धूल खा रही है। सिर्फ एक बैठक मंत्रियों की होना है और स्वीकृति हो जाएगी लेकिन उसके लिए भी 6 महीने से अधिक समय लग गया। ऐसे में यह स्वीकृति कब आएगी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। सरकार के पास देने के लिए बड़ा बजट नहीं है और नगर निगम तथा अन्य विभाग शहर के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएँ बना रहे हैं। नगर निगम ने अपनी महती योजनाओं में केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार करा लिया है और इसकी डीपीआर भी तैयार कर ली गई है, इसमें करीब 7 करोड़ रुपए लगना है। नगर निगम के पास तो बजट नहीं है, इसलिए नगर निगम अब सरकार का मुँह तक रही है। वहाँ से प्रशासकीय स्वीकृति आने के बाद ही टेंडर लग पाएगा। अब सरकार इन दोनों मामलों में कब प्रशासकीय स्वीकृति देती है, तब ही यह दोनों काम हो पाएंगे।


आरपीएफ ने दो चोरों को पकड़ा
उज्जैन। आरपीएफ के जवानों ने कल रात स्टेशन के समीप से दो चोरों को पकड़ा जो रेलवे का लोहा चुरा रहे थे। आरपीएफ पुलिस ने बताया कि कल रात गश्त के दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सी केबिन के पास अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश लोहा चुराकर ले जा रहे थे जिन्हें पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

कानून विशेषज्ञों को लेकर सागर जाएंगे दिग्विजय सिंह

Fri Dec 16 , 2022
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज करने पर देंगे कानूनी मददद भोपाल। सागर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए जा रहे अपराधिक प्रकरणों की पड़ताल करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को कानून विशेषज्ञों की फौज लेकर सागर जाएंगे। उनके साथ अधिवक्ता शशांक शेखर के नेतृत्व में वकीलों का एक दल भी […]