खेल

Sachin Tendulkar-Rahul Dravid से मिलकर बना है न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी का नाम

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World test championship) के फाइनल (Final) में भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) की टीम 18 जून को भिड़ेंगी. खिताबी मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अपनी टीम में एक भारतीय मूल के खिलाड़ी (Indian origin players) को भी मौका दिया है. 21 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और WTC फाइनल के लिए कीवी टीम में जगह दी गई है.
आपको बता दें रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) का भारत से खास नाता है। रचिन रवींद्र भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति और मां दीपा कृष्णमूर्ति वेलिंगटन में रहते हैं. रचिन का जन्म 1999 में वेलिंगटन में ही हुआ था. महज 5 साल की उम्र में उन्होंने प्लास्टिक की गेंद से क्रिकेट खेलना शुरू किया था.



रचिन का नाम सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम को मिलाकर रखा गया है. इसमें राहुल द्रविड़ के RA और सचिन के नाम से Chin शब्द मिलाकर इस बल्लेबाज का नाम रखा गया है.
रचिन रवींद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति पूर्व तेज गेंदबाज और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ के अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने साथ में बैंगलोर में क्रिकेट खेला है. रचिन की क्रिकेट को लेकर श्रीनाथ से अकसर बातचीत होती रहती है.
रचिन रवींद्र ने महज 16 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था. ये बल्लेबाज 2018 में भी न्यूजीलैंड के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला. इस अंडर 19 वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जीता था.

Share:

Next Post

एम्बुलेंस का शुभारंभ करने पहुचे Shivraj के वनमंत्री, चालू नहीं हो पायी तो लगाया धक्‍का

Fri May 21 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार(Shivraj Government) में कैबिनेट वनमंत्री विजय शाह (Cabinet Minister Vijay Shah) अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम को हरसूद पहुंचे. जहां उन्होंने SDM सभा कक्ष में उन्होंने हरसूद विकासखंड के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक (Crisis Management Group Meeting) ली. बैठक में हरसूद एसडीएम एवं यहां के जनप्रतिनिधि […]