खेल

IPL 2020: आज केकेआर का मुकाबला राजस्थान रायल्स से


दुबई। दो साल के बैन से पहले साल 2015 में वह आखिरी बार था जब राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के अपने तीन मैच जीते थे। इस साल टीम अपने शुरुआती दो मैच जीत चुकी है। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रेकॉर्ड रनचेज भी शामिल था। राजस्थान रॉयल्स ने अपने शुरुआती दोनों मैच शारजाह में खेले। इस बिग स्कोरिंग मैदान पर पहले उसने 216 रन बनाए और फिर 226। इस बार मैच दुबई में है। यह बड़ा मैदान है और विकेट भी बल्लेबाजी के लिए शारजाह के मुकाबले आसान नहीं। यहां गेंद रुककर आती है और बड़े शॉट्स लगाना उतना आसान नहीं होता।

अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं। दोनों ने 10-10 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। हालांकि हालिया फॉर्म की बात करें तो केकेआर आगे नजर आता है। बीते पांच मुकाबलों में से चार कोलकाता ने जीते हैं। 2015 में राजस्थान ने एक मैच जीता था। वहीं दूसरा मैच पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद टीम पर दो साल का बैन लग गया। 2018 में तीनों मुकाबले कोलकाता ने जीते वहीं 2019 में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता।

रॉयल्स की बल्लेबाजी ने तो उसे दोनों मैच जितवाए हैं लेकिन उसकी बड़ी परेशानी गेंदबाजी है। दोनों बार टीम ने 200 से ज्यादा रन बनवाए। जयदेव उनादकत टीम के सबसे अनुभवी भारतीय गेंदबाज हैं और वह अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में हालांकि उनादकत ने सबसे ज्यादा विकेट लिए लेकिन आईपीएल में उनकी धार वैसी नजर नहीं आ रही। ऐसे में जोफ्रा आर्चर पर दबाव बढ़ जाता है। इसके अलावा स्पिनर्स में राहुल तेवतिया पर दारोमदार होगा। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप स्टार कार्तिक त्यागी को टीम में शामिल करना चाहेगी।

कोलकाता की बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद उसने सनराइजर्स को हराकर अपना खाता खोला। सनराइजर्स के खिलाफ इयॉन मॉर्गन फिनिशर बने तो शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में बड़ी पारी खेली। गिल को भविष्य का सितारा कहा जा रहा है और इस युवा बल्लेबाज को अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखनी होगी।

दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में इस सीजन में अब तक यहां 5 मैच खेले गए हैं। पांचों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीत पाई है। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशाने थॉमस, एंड्रयू टाइ, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरूद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत,महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय.

कोलकाता नाइटराइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नारायण, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खा।

Share:

Next Post

जीतू पटवारी ने बिकी हुई मीडिया और सोई हुई जनता को बताया देश की बर्बादी का कारण

Wed Sep 30 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की रिक्त 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दोनों ही प्रमुख पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं। इसी बीच पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मीडिया […]