इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नए जेल अधीक्षक ने कहा, कोई कैदी वीआईपी नहीं, सब पर एक जैसी सख्ती


इंदौर। देर शाम सिवनी जिला जेल अधीक्षक ने इंदौर की जिला जेल पहुंचकर पद संभाल लिया। पद संभालते ही उन्होंने जेल के स्टाफ से चर्चा की और कहा कि जेल में कोई कैदी वीआईपी नहीं है। सब पर एक जैसी सख्ती लागू रहेगी।
उल्लेखनीय है कि जिला जेल में लंबे समय से अधीक्षक रहीं अदिति चतुर्वेदी के खिलाफ कई शिकायतें भोपाल मुख्यालय तक पहुंची थीं, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। हाल ही में बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की दो आरोपियों को जमानत देने की सिफारिश कोर्ट में करने के चलते उन पर आरोप पत्र तय हुआ और सीधे शिकायत गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंची। इसके बाद उनका तबादला सिवनी जिला जेल में किया गया और सिवनी के जेल अधीक्षक अजमेरसिंह ठाकुर को इंदौर जिला जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई। कल शाम साढ़े पांच बजे वे जिला जेल पहुंचे और चार्ज लेने के बाद इसकी जानकारी सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे को दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला जेल में उन्हें जानकारी मिली है कि कई रसूखदार कैदी सजा काट रहे हैं। जेल में किसी भी कैदी को वीआईपी का दर्जा नहीं होता है, सब कैदी एक समान होते हैं और सभी पर नियम कायदे सख्ती से लागू किए जाएंगे।

Share:

Next Post

250 से ज्यादा व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त होंगे

Sun Jul 12 , 2020
– खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के उल्लंघन में दोषी मिले इन्दौर। वर्ष 2011 से लेकर अब तक खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में 317 व्यापारियों और फर्मों पर 77 लाख रुपए का जुर्माना किया गया था। इनमें से कई ने न्यायालय की शरण ले ली है और बाकी 250 से जुर्माना वसूल […]