इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उषानगर, सुदामा, तिलक और विजयनगर में निकले 60 मरीज


पुराने क्षेत्रों में भी बढऩे लगा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
इन्दौर। कल रात आई कोरोना रिपोर्ट में शहर में 523 नए मरीज पॉजिटिव निकले हैं। इनमें उषानगर एक्सटेंशन, सुदामा नगर, तिलक नगर और विजयनगर में एकसाथ 60 मरीज निकले हैं। वहीं पुराने क्षेत्र जो संक्रमण से मुक्त हो चुके थे, वहां भी अब नए मरीज आ रहे हैं। कल रविवार होने के कारण सैम्पलिंग भी कम हो पाई।
शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को लेकर चिंता बढ़ते जा रही है। कल 523 मरीजों के आने के बाद शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र 4 हजार 644 पर पहुंच गया है, वहीं 36 हजार 745 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना की तीसरी लहर के शुरू होते ही अभी तक कोरोना काल में 5 लाख 7 हजार 672 टेस्ट हो चुके हैं। पिछले दिनों के आंकड़ों को देखा जाए तो नए क्षेत्रों में उषानगर एक्सटेंशन, में लगातार मरीज बढ़ते जा रहा है। प्रशासन इस क्षेत्र को कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर चुका है। कल रात आई रिपोर्ट में यहां 16 मरीज और मिले हैं। वहीं सुदामा नगर में भी मरीजों के निकलने का सिलसिल लगातार जारी है, यहां कल 15 मरीज मिले हैं तो तिलक नगर में भी अचानक 15 मरीज मिलने से यहां के लोगों में भय का माहौल बन गया है। विजयनगर में 14 मरीज मिले हैं। बाकी इलाकों में 10 से कम मरीज मिले हैं, जहां लगातार सैम्पलिंग की जा रही है।
इन इलाकों में भी मिले मरीज
प्रकाश नगर में 9, वैशाली नगर में 8, जानकी और अग्रवाल नगर में 7-7, अन्नपूर्णा रोड, मनोरमाजगंज में 6-6 तो पलसीकर कालोनी, वल्लभनगर, द्वारकापुरी, प्रजापतनगर, गोयल नगर, कालानी नगर, गोपाल बाग, चितावद कांकड़, आलेाक नगर, वैशाली नगर, स्कीम नंबर 54, भंवरकुआ में 5-5 नए मरीज मिले हैं। वहीं कंचन बाग, एमजी रोड, महालक्ष्मी नगर, ओल्ड पलासिया, कनाडिय़ा रोड, केशव पार्क महू, मानपुर, विश्वकर्मा नगर, चंदन नगर, परदेशीपुरा, छत्रीपुरा, मालवीय नगर के साथ-साथ कई क्षेत्रों में इक्का-दुक्का मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है।
अब रोजाना 4 हजार एंटीजन टेस्ट करेंगे
कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। अभी हालांकि साढ़े 4 से 5 हजार टेस्ट रोजाना किए जा रहे हैं। अब 4 हजार एंटीजन रैपिड टेस्ट भी रोजाना करने का लक्ष्य तय किया है, क्योंकि शहर के कई क्षेत्रों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और नए कंटनमेंट झोन भी घोषित किए जा रहे हैं। कल भी लगभग पौने 2 हजार से ज्यादा एंटीजन और 1730 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए, जिनमें 523 कोरोना पॉजिटिव मिले। एंटीजन रैपिड टेस्ट के प्रभारी डॉ. अमित मालाकर का कहना है कि बीच में किट तो उपलब्ध नहीं थी, इसलिए आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ गए थे। अब किट्स अब उपलब्ध हो गई और कंटेनमेंट इलाकों के अलावा जहां मरीज अधिक मिल रहे हैं वहां ये एंटीजन टेस्ट करेंगे।
एडजस्टमेंट का बढ़ा आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग ऐसे मरीजों के आंकड़े भी जारी करता है जो पिछले दिनों अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। ऐसे मरीजों का आंकडृा बढऩ लगा है। 28 तारीख को इनकी संख्या जहां 348 थी तो कल रात आई रिपोर्ट में इनकी संख्या बढक़र 351 पर पहुंच गई है।
11.30 प्रतिशत संक्रमित
जिस तरह से संख्या बढ़ रही है, वह 10 और 11 प्रतिशत के आसपास घूम रही है। कल रात की रिपोर्ट में 11.30 प्रतिशत मरीज कोरोना संक्रमित निकले हैं। कुल 4 हजार 625 मरीजों की जांच की गई थी, जिसमें से 423 मरीज पॉजिटिव और 4 हजार 51 मरीज नेगेटिव निकले हैं।

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े, जानिए भाव

Mon Nov 30 , 2020
नई दिल्‍ली। लगातार तीन दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो रहे बढ़ोत्तरी पर विराम लगने से आम आदमी को राहत मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में सोमवार को कोई बदलाव नहीं किया है। ज्ञात हो कि पिछले 10 दिनों में एक दिन छोड़कर बाकी 9 दिन में पेट्रोल 1.28 रुपये […]