विदेश

पाक के नए पीएम शादियां करने में भी हैं आगे, अब तक पांच बीवियां की, दो रह रहीं साथ


इस्‍लामाबाद । इमरान खान (Imran Khan) की रवानगी के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) में शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) नए प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इसके साथ ही शाहबाज शरीफ के निजी जीवन के बारे में भी लोग दिलचस्पी ले रहे हैं। पाकिस्तान की तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में शाहबाज शरीफ की शादियों और पत्नियों की भी चर्चा हो रही है। यह सभी जानते हैं कि बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले शाहबाज से पहले उनके भाई नवाज शरीफ भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

इनकी निजि जिंदगी की बात करें तो शाहबाज शरीफ ने कुल पांच शादियां की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहबाज शरीफ को पहली शादी करने के लिए अपने पिता से इजाजत नहीं मिली थी, लेकिन साल 1973 में 23 साल की उम्र में उन्होंने नुसरत शाहबाज से शादी की थी और उस शादी से उन्हें पांच बच्चे हुए। पहली शादी से हुआ उनका एक बेटा हमजा शरीफ इस वक्त पंबाज प्रांत में अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं। वहीं, शहबाज शरीफ का दूसरा बेटा सुलमान एक बिजनेसमैन हैं।



शहबाज शरीफ ने साल 1993 में 43 साल की उम्र में दूसरी शादी आलिया हनी से की, जिससे उन्हें एक बेटी खदीजा हैं, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया। यह शादी भी 1994 तक चली। इसी बीच शाहबाज ने निलोफर खोसा से साल 1993 में शादी की। इसके बाद शाहबाज ने साल 2003 में तेहमीना दुर्रानी से गुपचुप तरीके से शादी रचाया। वर्ष 2012 में शाहबाज ने कलसुम हयी से सीक्रेट तरीके से निकाह किया।

शाहबाज शरीफ और उपन्‍यासकार तेहमीना दुर्रानी की शादी की काफी चर्चा हुई थी। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुता‍बिक शाहबाज शरीफ और तेहमीना के बीच आठ साल तक चले प्रेम के बाद पाकिस्‍तानी नेता ने उनसे चोरी से शादी कर ली थी। शाहबाज की इस शादी के बाद खुद उनकी पार्टी के नेता सकते में आ गए थे। उन्‍होंने इस शादी के बारे में घर वालों को भी नहीं बताया था।

उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि वे बहुत नियम से रहते हैं। शाहबाज शरीफ कैंसर को भी मात दे चुके हैं। शाहबाज शरीफ पंजाब प्रांत के तीन बार सीएम रह चुके हैं जो पाकिस्‍तान में सबसे शक्तिशाली सूबा है। फिलहाल अब शाहबाज शरीफ तमाम रुकावटों को पार करके पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

 

Share:

Next Post

हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, IPL में लगाया सबसे तेज छक्कों का शतक

Tue Apr 12 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर (Indian all-rounder) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल (IPL) में छक्कों का शतक पूरा कर लिया है। पांड्या […]