इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 31 मई की रात दीपावली की तरह रहेगी रोशन

  • गौरव दिवस के अवसर पर शहर के इतिहास पर बनी डॉक्यूमेंट्री का भी प्रसारण, इंदौरी गान भी किया तैयार

इंदौर। 7 दिवसीय इंदौर गौरव दिवस की रूप-रेखा तय कर दी गई है। मुख्य समारोह 31 मई को आयोजित होगा।, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे। 31 मई गौरव दिवस की रात दीपावली की तरह रोशन रहेगी। घर-घर में दीप जलवाने के साथ शहर की सभी प्रमुख सरकारी, व्यवसायिक और निजी बिल्डिंगों पर आकर्षक रोशनी भी की जाएगी। शहर के गौरवशाली इतिहास पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी तैयार कर उसे प्रसारित करेंगे। विशेष इंदौरी गान भी तैयार कर जारी होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने इंदौर प्रवास के दौरान इंदौर का गौरव दिवस आयोजित करने के संबंध में निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में इंदौर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 25 मई से 31 मई तक सात दिवसीय थीम बेस्ड कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।


बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकगण श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेंद्र हार्डिया, श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, आईडीए के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, श्री राजेश सोनकर, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री जीतू जिराती, श्री मधु वर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में इंदौर गौरव दिवस के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इंदौर गौरव दिवस दीपावली के त्यौहार की तरह मनाया जाए। देवी अहिल्याबाई होलकर एवं इंदौर गौरव दिवस के नाम पर जिले के हर घर में दीप जलाये जाँए। यह उत्सव सबकी भागीदारी और साझेदारी के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ इंदौर को गौरवान्वित करने वाली प्रबुद्ध हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी।

Share:

Next Post

इंदौर की 30 बेटियां वाघा बॉर्डर पर मां तुझे प्रणाम करने पहुंचीं

Sat May 7 , 2022
इंदौर। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के अंतर्गत इंदौर की 30 बालिकाओं को चयनित कर देश की सीमा वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति जगाने के लिए पहुंचाया गया है। लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का गत 2 मई से लगातार आयोजन हो रहा है। एक ओर जहां उनके सम्मान के […]