इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की 30 बेटियां वाघा बॉर्डर पर मां तुझे प्रणाम करने पहुंचीं

इंदौर। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के अंतर्गत इंदौर की 30 बालिकाओं को चयनित कर देश की सीमा वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति जगाने के लिए पहुंचाया गया है। लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का गत 2 मई से लगातार आयोजन हो रहा है। एक ओर जहां उनके सम्मान के कार्यक्रम हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देशभक्ति का जोश और जुनून जागृत करने के लिए उन्हें देश की सुरक्षा में लगे प्रहरियों की गतिविधियों तथा उनसे रूबरू होने के लिए वाघा बॉर्डर पर भेजा गया, जिससे बालिकाओं में अपार उत्साह है। यात्रा पर गई बालिकाओं का कहना है कि इस तरह का मौका हमें पहली बार मिला है।


हमारी यह ख्वाहिश थी कि एक बार हम देश की सीमा पर जाकर जाकर देश के रक्षकों से मुलाकात कर उन्हें देखें, जिसे शासन ने पूरा कर दिया। इंदौर से 30 बालिकाओं को मां तुझे प्रणाम योजना के तहत चयनित कर देश की सीमा वाघा बॉर्डर सहित अन्य ऐतिहासिक महत्व के स्थानों के भ्रमण पर शासकीय खर्च पर भेजा गया। इन बालिकाओं में इंदौर सहित धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और बड़वानी जिलों की लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं शामिल हैं, जो आज वापस लौटेंगी। इन बालिकाओं को वाघा सीमा, हुसैनीवाला बॉर्डर और जलियांवाला बाग, अमृतसर सहित अन्य प्रमुख स्थानों का भ्रमण कराया गया।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में टॉय गन से खेलने पर बच्चों में हो रही प्रॉब्लम, बैन लगाने की मांग

Sat May 7 , 2022
इस्लामाबाद। ऑल पाकिस्तान प्राइवेट स्कूल फेडरेशन (APPSF) ने पाकिस्तान सरकार से टॉय गन की बिक्री पर सख्त पाबंदी लगाने की मांग की है। फेडरेशन का आरोप है कि इससे बच्चों में मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो रही हैं। APPSF के अध्यक्ष काशिफ मिर्जा ने पाकिस्तान सरकार से देश में कृत्रिम हथियारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। […]