इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में कोरोना मरीजों की संख्या 2000 के करीब, मगर भर्ती मरीज 200 भी नहीं

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे बड़ा आंकड़ा 1883 था, सबसे बड़े हॉट स्पॉट लसूडिय़ा में 180 मरीज
इंदौर। शहर सहित जिले में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) का आंकड़ा 2000 के पार जाता नजर आ रहा है, मगर अच्छी बात यह है कि कोरोना का इलाज करा रहे भर्ती मरीजों की संख्या आज तक 200 के इस पार ही है। शहर में मार्च 2020 में कोरोना के सिर्फ 5 पॉजिटिव मरीज मिले थे। दूसरी लहर (econd wave) के दौरान एक दिन में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की सबसे बड़ी संख्या 1883 थी। तीसरी लहर (third wave) के दौरान शनिवार की रात को जारी बुलेटिन (bulletin) के अनुसार एक दिन में 1852 मरीज मिले हैं।


मार्च 2020 से तीसरी लहर (third wave) 15 जनवरी 2022 तक के दौरान कल तक कोरोना सैंपल्स (samples) की संख्या 32 लाख 74 हजार 415 हो चुकी है, वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 65 हजार 124 तक पहुंच चुकी है। कल एक दिन में मिले मरीजों की संख्या जहां 1852 है, वहीं इंदौर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 8940 तक पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना से मरने वालों की संख्या 1398 हो गई है, मगर इसमें राहत की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग (health department) के अनुसार मनोरमाराजे टीबी सेंटर (Manoramaraje TB center), कोविड केयर हॉस्पिटल (covid care hospital) और मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर (covid care center) में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 199 ही है। इन्हें छोडक़र बाकी मरीज अपने घर में आइसोलेशन (isolation) में हैं। इलाज के बाद मरीज 3 से 5 दिनों में ठीक होते जा रहे हैं।


8 थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मरीज
शहर में कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट (hot spot) लसूडिय़ा (Lasudia) बना हुआ है। यहां सबसे ज्यादा 180 मरीज हैं। अन्नपूर्णा में 80, तुकोगंज में 71, जूनी इंदौर (Juni Indore) में 61, कनाडिय़ा में 58, तिलक नगर (Tilak Nagar ) में 50, हीरा नगर इलाके में 44 मरीज पाए गए। एरोड्रम, भंवरकुआं वाले इलाकों में मरीजों की संख्या 50 से ज्यादा है।


14 थाना क्षेत्रों में सबसे कम मरीज
14 थाना क्षेत्रों में सबसे कम मरीज हैं। गौतमपुरा में 1, बेटमा में 2, देपालपुर में 4, हातोद में 2, किशनगंज में 1, शिप्रा में 3, सांवेर में 1, सेंट्रल कोतवाली में 3, छोटी ग्वालटोली में 5, छत्रीपुरा में 6, सराफा में 2, गांधीनगर में 6, पंढरीनाथ में 1 व खजराना में 16 मरीज ही मिले है।

Share:

Next Post

यात्रियों की कमी से आज फिर इन्दौर से 10 उड़ानें निरस्त

Sun Jan 16 , 2022
उड़ानों के लगातार निरस्त होने से इनके स्थायी तौर पर निरस्त किए जाने की संभावना भी बढ़ी इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (Indore airport) से जुड़ी उड़ानों (flights) के निरस्त होने की सिलसिला लगातार जारी है। आज भी इंदौर से जाने और आने वाली 10 उड़ानें निरस्त की गई हैं। उड़ानों के निरस्त होने का कारण यात्रियों […]