भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जो Vaccin लगवाएगा उसी को मिलेगी जून की Salary

  • रीवा कलेक्टर ने कोषालय अधिकारी को दिए निर्देश

भोपाल। रीवा कलेक्टर टी इलैया राजा (Rewa Collector T Ilaiya Raja) ने सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन (Vaccination) कराने के लिए वैक्सीन (Vaccin) नहीं तो वेतन (Salary) नहीं का फरमान जारी किया है। जो कर्मचारी 30 जून तक वैक्सीन (Vaccin) नहीं लगवाएंगे उन्हें जून महीने का वेतन नहीं मिलेगी। इस संबंध में कलेक्टर (Collector) ने जिला कोषालय अधिकारी को जारी किया निर्देश, संविदा और दैनिक वेतन भोगी पर भी लागू नियम होगा। कलेक्टर ने आदेश में कहा गया कि जिन सरकारी सेवकों, संविदा और दैनिक वेतन भोगियों ने वैक्सीन (Vaccin) नहीं लगवाई है। वे 30 जून तक हर हाल में टीकाकरण करवा लें। कलेक्टर ने ट्रेजरी विभाग (Treasury Department) को कहा है कि 30 जून तक शत-प्रतिशत शासकीय सेवकों को टीकाकरण (Vaccination) कराना होगा। बिना टीकाकरण (Vaccination) प्रमाण पत्र के कोषालय में प्रस्तुत शासकीय विभागों के बिल रोक दिए जाएं।
ये आदेश नियमित, संविदा और दैनिक वेतन भोगियों के टीकाकरण (Vaccination)  का ब्यौरा सभी विभाग प्रमुखों को जिला कोषालय अधिकारी के पास प्रस्तुत कराना होगा।

Share:

Next Post

डाइट में शामिल कर लें ये चीजें, हेल्‍दी रहने के साथ दिमाग होगा तेज

Sun Jun 20 , 2021
दिमाग (brain) को स्वस्थ रखने के लिए रोज एक मुट्ठी बादाम खाने की सलाह दी जाती है. बादाम खाने से याद्दाश्त बढ़ती है और दिमाग तेज होता है, लेकिन अगर आप बादाम (almond) नहीं खा सकते हैं तो ऐसी कई दूसरी चीजें भी हैं जिनसे आपका दिमाग तेज और सक्रिय रह सकता है. जिस तरह […]