मध्‍यप्रदेश

कमलनाथ वादों पर खरे नहीं उतरे, इसलिए साथ छोड़ा


– कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का बांध तोड़ा, तो प्रदेश में भ्रष्टाचार की नदियां बह गईं
भोपाल। कांग्रेस से भाजपा में शामिल होकर कमलनाथ सरकार गिराने वाले भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार खुलकर बोला। उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा कुर्सी और सत्ता की नहीं, प्रगति और विकास की है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र और धर्मग्रंथ बताया था, लेकिन सत्ता मिलने के बाद सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया और दुर्भाग्य से मैं भी उसमें शामिल था। मुझसे सहा नहीं गया, मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ सडक़ पर उतरा। अगर आगे भी भ्रष्टाचार हुआ तो सडक़ पर उतरूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के बजाय जो भ्रष्टाचार का बांध बना था उसे भी तोड़ दिया, जिसके बाद भ्रष्टाचार नदी की तरह बह निकला। अपने समर्थक विधायकों के संबंध में उन्होंने कहा कि हमारे विधायक योद्धा हैं और उन्होंने जनता के लिए पद का बलिदान दिया है।

Share:

Next Post

सांवेर की नर्मदा से खरगोन और उज्जैन को भी मिलेगा फायदा

Sat Sep 26 , 2020
मुख्यमंत्री आज करेंगे भूमिपूजन, सांवेर में और भी सौगात देंगे इन्दौर। सांवेर माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना से सिंचाई के लिये किसानों को बड़ी सुविधा होगी। कृषि उत्पादन बढ़ेगा। यह क्षेत्र के लिये बड़ी सौगात होगी। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने में लगभग 2400 करोड़ रुपये खर्च […]