बड़ी खबर व्‍यापार

देश के आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जुलाई में घटकर 4.5 फीसदी पर

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के मोर्चे (Economy fronts) पर सरकार को झटका लगने वाली खबर है। देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर (Growth rate of eight basic industries) यानी उत्पादन जुलाई महीने (Production July month) में धीमा पड़कर 4.5 फीसदी रहा जबकि जून महीने में यह 13.2 फीसदी (June it was 13.2 percent) रहा। बुनियादी उद्योगों की उत्पादन की यह वृद्धि दर पिछले छह महीने में सबसे कम है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जुलाई महीने में 4.5 फीसदी रहा है। एक साल पहले इसी महीने में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 9.9 फीसदी रहा था। आंकड़ों के मुताबिक बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में 13.2 फीसदी, मई में 19.3 फीसदी, अप्रैल में 9.5 फीसदी, मार्च में 4.8 फीसदी, फरवरी में 5.9 फीसदी और जनवरी में 4 फीसदी रही थी।


मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में सालाना आधार पर कोयले का उत्पादन 11.4 फीसदी बढ़ा है जबकि बिजली का उत्पादन 2.2 प्रतिशत बढ़ा। एक साल पहले की तुलना में जुलाई में रिफाइनरी और उर्वरक के उत्पादन में 6.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह जुलाई में सीमेंट का उत्पादन 2.1 फीसदी बढ़ा है जबकि इस्पात का उत्पादन 5.7 फीसदी बढ़ा। हालांकि, कच्चे तेल के उत्पादन में एक साल पहले के मुकाबले 3.8 फीसदी की गिरावट आई है जबकि जुलाई में प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 0.3 फीसदी की गिरावट आई है।

आंकड़ों के मुताबिक आठ बुनियादी उद्योगों, जिसमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं, इनकी चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने अप्रैल-जुलाई में वृद्धि दर 11.5 फीसदी रही है। एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में यह 21.4 फीसदी थी।

उल्लेखनीय है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में आठ बुनियादी उद्योगों का 40.27 फीसदी हिस्सेदारी है। देश के 8 बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना के 47 नये मामले, 42 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Thu Sep 1 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 47 नये मामले (47 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 42 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 475 हो गई है। हालांकि, राहत की बात […]