मनोरंजन

तेज हुई ‘मैदान’ की रफ्तार फिल्म ने तीन दिन में की 15.6 करोड़ की कमाई

मुंबई (Mumbai)! अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘मैदान’ की पिछले कई दिनों से खूब चर्चा हो रही है। फिल्म गुरुवार 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर ‘मैदान’ का तीन दिन का कलेक्शन 15.6 करोड़ रुपये हो गया है।


यह फिल्म भारतीय फुटबॉल के इतिहास की एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म ‘मैदान’ कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। फुटबॉल के खेल में भारत का नाम रोशन करने के लिए रहीम का समर्पण देखते ही बनता है। अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ 11 अप्रैल को रिलीज हुई थी।इंडस्ट्री ट्रैकर ”सैक्निल्क” के मुताबिक तीसरे दिन यानी शनिवार को अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ ने 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘मैदान’ ने पहले दिन कुल 7.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 2.75 करोड़ की कमाई की है। रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘मैदान’ ने 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।

ज़ी स्टूडियोज़, बोनी कपूर, अरुणवा जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला की निर्मित इस फिल्म की कहानी को सैविन क्वाड्रास और रितेश शाह ने लिखे गए हैं। संगीत एआर रहमान का है और गीत मनोज मुंतशिर शुक्ला के हैं। फिल्म में अभिनेता अजय देवगन, गजराज राव, प्रियामणि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

Share:

Next Post

दुनियाभर में गूंजी 'बड़े मियां छोटे मियां' की दहाड़, 100 करोड़ के करीब पहुंची

Mon Apr 15 , 2024
मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर (Akshay Kumar and Tiger Shroff starrer) ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ 11 अप्रैल को ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है। अब ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ की रिलीज के तीसरे दिन […]