देश

6 घंटे परेशान रहा शख्स, अफसरों से नहीं मिली मदद तो उनके दफ्तर में छोड़ आया सांप

हैदराबाद: सरकारी अमलों के लचर रवैये से आम पब्लिक कितनी परेशान रहती है, यह बात किसी से छिपी नहीं है. उनकी शिकायत चाहे आला अफसरों से ही क्यों न कर दी जाए, हालात फिर भी जस के तस बने रहते हैं. अधिकारियों के उदासीन रवैये से कोई आम आदमी किस कदर तंग आ सकता है, इसकी ताजा बानगी तेलंगाना के हैदराबाद में देखने को मिली है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से भड़के एक व्यक्ति ने दफ्तर में सांप ले जाकर छोड़ दिया.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तेलंगाना में भारी बारिश हो रही है. इसके चलते हैदराबाद शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इसी बीच, अलवाल में एक शख्स के घर में सांप घुस आया. आरोप है कि उसने जीएचएमसी के अधिकारियों से इस संबंध में एक शिकायत दर्ज की थी. लेकिन छह घंटे बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे नाराज शख्स ने खुद से ही सांप को पकड़ा और उसे वार्ड कार्यालय ले जाकर अफसर की टेबल पर छोड़ दिया.


बीजेपी नेता ने शेयर किया वीडियो
हैदराबाद बीजेपी के नेता विक्रम गौड़ ने इसका वीडियो शेयर कर लिखा है, सोचिए कि वह इंसान कितना बेबस रहा होगा, जो उसने यह कदम उठाया. उन्होंने बताया कि हैदराबाद के अलवाल में जीएचएमसी वार्ड कार्यालय में जब शख्स की शिकायत को अनसुना किया, तो उसने मजबूर होकर दफ्तर में सांप छोड़ दिया.

सांप देख घबराए अफसर
संपत नाम के इस व्यक्ति का आरोप है कि घर में सांप देखकर उसने जीएचएमसी अधिकारियों को कई बार फोन घुमाया. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी जब अफसरों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो वह गुस्से से भर गए. इसके बाद विरोध जताने के लिए उन्होंने सांप को ऑफिस में छोड़ दिया. यह देखकर अधिकारी घबरा गए और वहां से दौड़ लगा दी.

Share:

Next Post

वनडे वर्ल्ड कप का काउंटडाउन स्टार्ट, टीम इंडिया के सामने 12 मैच और 10 सुलगते सवाल

Thu Jul 27 , 2023
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज के साथ टीम इंडिया के वर्ल्ड कप का काउंटडाउन भी शुरू हो रहा है. इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ मुकाबले खेलने नहीं हैं बल्कि कई सुलगते सवालों के जवाब भी तलाशने हैं. वेस्टइंडीज से लेकर वनडे वर्ल्ड कप से पहले तक भारत को दो, तीन या चार नहीं […]