ज़रा हटके

इलाज कराने पहुंचा शख्स, डॉक्टर को देख पूछा- क्या आपकी शादी हो गई है?

डेस्क: कई ऐसे लड़के होते हैं, जो खूबसूरत लड़कियों को देखते ही उनसे बातचीत का बहाना ढूंढने लग जाते हैं. यह जानते हुए कि लड़की असहज महसूस कर रही है, ऐसे लड़के दनादन सवाल दागते रहते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला डॉक्टर से इलाज कराने आए मरीज ने सवाल पूछ लिया- क्या आपकी शादी हो गई है? फिर क्या था, इसके बाद तो डॉक्टर ने ऐसा जोरदार जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद लड़का कभी ऐसा सवाल करने की हिम्मत नहीं करेगा.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पाकिस्तान की रहने वाली डॉक्टर आयशा शाहबाज (Ayesha Shahbaz) ने शेयर किया है. आयशा रावलपिंडी के होली फैमिली हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत भी हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए आया है, जो बेड पर लेटा हुआ है. मास्क लगाए डॉक्टर जैसे ही उसके पास इलाज के लिए पहुंचती है, वो पूछ लेता है कि क्या आपकी शादी हो गई है? इस सवाल पर डॉक्टर आयशा भड़क जाती हैं. वो कहती नजर आ रही हैं कि आप बताइए, क्या ये जगह है यह सवाल पूछने का?


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Shahbaz (@ayeshashahabaz21)

वीडियो शेयर करते हुए डॉ. आयशा ने कैप्शन लिखा है, ‘कभी-कभी हम एक कठिन डायग्नोसिस के बीच में होते हैं और लेकिन कुछ मरीज आपके व्यक्तिगत जीवन के बारे में चिंतित होते हैं.’ इस पर कमेंट करते हुए डॉ. आयुध यशलाहा (Aayudh Yashlaha) ने लिखा है कि आजकल के पेशेंट, जो सोचते हैं कि मरने से पहले एक ट्राई तो बनता है. हुमैरा अनवर (Humaira Anwar) नाम की यूजर ने लिखा है कि मरीज तो डॉक्टर से ज्यादा हेल्दी है. मिलर स्मिथ (Miller Smith) नाम के यूजर ने लिखा है कि यह कोई डॉक्टर नहीं है, बल्कि रेडियोलॉजी क्लिनिक में असिस्टेंट है. वहीं, सुमन आलंग (Suman Alang) नाम के शख्स ने कमेंट किया है कि ये आवाज तो जया बच्चन की है.

Share:

Next Post

अडानी और टाटा ग्रुप को फंड की जरूरत, 3 कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने का प्लान बनाया

Tue May 28 , 2024
नई दिल्ली: अडानी और टाटा ग्रुप की 3 दिग्गज कंपनियों को अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए पैसों की जरूरत है इसलिए ये कंपनियां फंड जुटाने की तैयारी कर रही हैं. इसके लिए ये कंपनियां अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही हैं. अडाणी एनर्जी सॉल्युशन ने 12,500 करोड़ के शेयरों को बेचने का […]