इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिस ने नहीं दी ग्रामीणों को नदी में उतरकर आंदोलन करने की अनुमति

कान्ह नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दी थी आंदोलन की चेतावनी
इंदौर।  सांवेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले खाचरोद गांव (Khachrod Village) के पास कान्ह नदी (Kanh River) पर पुल बनाने को लेकर लंबे समय से ग्रामीण (Villagers) मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यहां पुल नहीं बन पाया। इसी को लेकर ग्रामीणों ने आज कान्ह नदी में खड़े रहकर आंदोलन (Movement) करने की घोषणा की थी, लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिल पाई। पुलिस (Police) ने ग्रामीणों के आवेदन के उत्तर में लिख दिया कि इससे उनके स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।


इसके पहले भी कांग्रेसियों ( Congressmen) के साथ ग्रामीणों ने आंदोलन कर एक नदी पर पुल बनाने की मांग की थी। यहां रस्सी के माध्यम से लोग पुल पार करते थे और इसी के चक्कर में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) खुद मौके पर पहुंचे और पुल बनाने की घोषणा की। इसके बाद ग्रामीण अब खाचरोद गांव से निकल रही कान्ह नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों का आवागमन पुल से हो सकता था। अभी नदी में से लोग नदी पार करते हैं। इसी को लेकर पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई और शिप्रा ब्लाक किसान कांग्रेस के प्रभारी पवनसिंह सोलंकी ने ग्रामीणों के साथ यहां आज आंदोलन करने की घोषणा की थी, लेकिन पुलिस ने उनके आवेदन को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही ग्रामीण बजरंग पालिया से लेकर डकाच्या, पलासिया, सिलोटिया, मंडलावदा एवं भोंडवास तक सडक़ की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने से नदी में उतरकर आंदोलन नहीं किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों और कांग्रेसियों ने गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने की घोषणा की है। सोलंकी ने कहा कि ग्रामीण नदी के किनारे बैठकर भजन-कीर्तन करेंगे और पुल बनाने की मांग करेंगे।

 

Share:

Next Post

तुलसी के साथ भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना आर्थिक संकट से हो सकता है सामना

Tue Dec 13 , 2022
नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म (Hindu Religion) में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि तुलसी के पौधे (tulsi plant) में स्वयं माता लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए व्रत, त्योहार, शुभ और मांगलिक कार्यों पर तुलसी की पूजा की जाती है और देवी-देवताओं को तुलसी दल अर्पित […]