भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

DGP ने जिस थाने का निरीक्षण किया, अगले दिन प्रभारी घूस लेते पकड़ाया

  • शुक्रवार देर रात लोकायुक्त संगठन ने रंगेहाथ पकड़ा

अमित कुईया
सीहोर। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने जिले के श्यामपुर थाने का दो दिन पहले औचक निरीक्षण किया था। उसके अगले दिन उसी थाने का प्रभारी अर्जुन जायसवाल और होमगार्ड सैनिक अजय मेवाड़ा को लोकायुक्त संगठन ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया। रिश्वत की यह राशि एक फरियादी से बोलेरो चोरी की रिपोर्ट लिखने के मामले में ली गई है। यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस संगठन की भोपाल इकाई ने भागीरथ जाटव की शिकायत पर की है ।



सीहोर निवासी भागीरथ जाटव की बोलेरो चोरी हो गई है । उसकी शिकायत उन्होंने श्यामपुर थाने में की थी। थाना प्रभारी और उनकी टीम ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कर जाटव को यह कहकर धमकाया था कि आप झूठ बोल रहे हो। बाद में कहा कि प्रकरण दर्ज करने के एवज में 25 हजार रुपए देने होंगे कई दिनों तक भटकने के जाटव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन में की। पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को साथ लेकर शुक्रवार को देर रात श्यामपुर थाने गई दौरान थाना प्रभारी जायसवाल थाने में बैठे थे, पीछे होमगार्ड सैनिकों का बैरक है। होमगार्ड अजय मेवाड़ा उस समय बैरक में मौजूद थे । जायसवान से जाटव ने मुलाकात की तो उन्होंने राशि, मेवाड़ा के पास रखवाने को कहा । मेवाड़ा ने राशि रखवा ली और थोड़ी देर नोट उठाकर अपने पास रख लिए। तब तक थाना प्रभारी मेवाड़ा आपस में मिल गए । उसी दौरान लोकायुक्त की टीम गई और दोनों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति करेंगे 8 शहरी स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन और 4 नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण

Sat May 28 , 2022
रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आर्थोपेडिक का करेंगे भूमि-पूजन भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग के 154 करोड़ 78 लाख 8 हजार रूपये लागत की 8 शहरी स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन और 72 करोड़ 3 लाख 94 हजार रूपये लागत के 4 स्वास्थ्य संस्थाओं […]