इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सुखलिया और विजय नगर में कोरोना विस्फोट जारी, 29 और मिले


इन्दौर।  बीते 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 446 कोरोना पॉजिटिव इंदौर में और मिल गए हैं, जिसके चलते कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 20 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। सुखलिया और विजय नगर में लगातार कोरोना विस्फोट जारी है और 29 नए मरीज और सामने आ गए। नए क्षेत्र लगातार कम हो रहे हैं। 8 नए क्षेत्रों में 10 मरीज मिले हैं, जबकि पुराने 250 क्षेत्रों से ही अधिकांश मरीज सामने आए। नए क्षेत्रों में ग्रीन लैंड कालोनी और फेयरफिल्ड होटल में 2-2 मरीज मिले हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में 1-1 मरीजों की जानकारी सामने आई है।

कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब 400 से अधिक ही मरीज औसतन मिलने लगे। हालांकि 3642 सेम्पलों की जांच की गई, जिसमें 3187 नेगेटिव मिले हैं। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हजार 383 हो गई है। क्षेत्रवार जारी सूची के मुताबिक 8 नए क्षेत्रों में 10 मरीज मिले हैं, जिनमें तिल्लौर, खाचरौद, प्रकाश एग्रो इंडस्ट्रीज, गंगा विहार, सिलोटिया गांव और श्वेता नगर में 1-1, तो ग्रीनलैंड कालोनी और फियरफिल्ड होटल में 2-2 मरीजों का पता चला। कुल 258 क्षेत्रों में ये 446 कोरोना मरीज 24 घंटे में मिले हैं, जिनमें सर्वाधिक सुखलिया क्षेत्र में 16, विजय नगर क्षेत्र में 13, कैनरा बैंड अपार्टमेंट पलासिया में 9 और मरीज मिले हैं। इसी तरह सांवेर के कुडाना, चोइथराम अस्पताल, सुदामा नगर में 8-8 मरीज और एक साथ सामने आए हैं। इसी तरह बिचौली मर्दाना स्थित साहिल सिद्धी विनायक में 7 मरीज मिले हैं, तो बेटमा, सिलवर ऑक कालोनी में 6-6 मरीज, कालानी नगर, छावनी में 5-5, देपालपुर, अक्षयदीप कालोनी, नालंदा परिसर, एपल हॉस्पिटल, योजना क्र. 54,, योजना क्र. 78, न्यू पलासिया, एमजीएम बॉयज होस्टल, राजमोहल्ला, मल्हारगंज में 4-4 मरीज, तो रविन्द्र नगर, न्यू देवास रोड, प्लेटिनम पैराडाइज, शांति निकेतन में 3-3 और मरीजों की जानकारी सामने आई है।

Share:

Next Post

मौत के डेढ़ साल बाद पता चला कि रिक्शा चालक की हत्या हुई थी

Tue Sep 22 , 2020
इंदौर।  कभी-कभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखी गई बातों को भी पुलिस नजरअंदाज कर गलती कर बैठती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया। डेढ़ साल पहले एक रिक्शा चालक की हत्या हुई और पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बावजूद हत्या का मामला दर्ज नहीं किया। इस लापरवाही के चलते मामले की जांच करने वाले […]