बड़ी खबर

दिसंबर से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद है खाली


नयी दिल्ली । सेना के विभिन्न अंगों (Different Parts of the Army) के बीच आपसी समन्वय को बढ़ाने के लिये (To Enhance Co-ordination) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद (Post) सृजित किया गया था (Was Created), लेकिन यह पद पिछले साल दिसंबर से ही (Since December) खाली है (Is Vacant) और इस पर नियुक्ति (Appointment) को लेकर कोई खास सुगबुगाहट भी नहीं है (No Special Smell)।


दिसंबर 2021 में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तत्कालीन सीडीएस जनरल विपिन रावत की मौत हो गई थी। वह देश के पहले सीडीएस थे और उनके निधन के बाद अब तक किसी और को इसकी जिम्मेदारी नहीं दी गई है। बीच में ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि सेना प्रमुख के पद से 30 अप्रैल को रिटायर होने के बाद जनरल एम एम नरवणे को देश का दूसरा सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है लेकिन यह बात भी अब कोरी अफवाह साबित हुई है।

जनरल रावत दिसंबर 2019 में सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुये थे और उन्होंने एक जनवरी 2020 को सीडीएस के रूप में पदभार ग्रहण किया था। सीडीएस रक्षा मंत्री को थल सेना, नौ सेना और वायु सेना से संबंधित मामलों में मुख्य सैन्य सलाहकार की भूमिका निभाते हैं।सीडीएस पद का सृजन इस विचार के साथ किया गया था कि देश की सेना सम्मिलत होकर काम करे। इसका उद्देश्य प्रशिक्षण, खरीद, भर्ती और संचालन में देश की तीनों सेनाओं के बीच एकजुटता लाना था। सीडीएस सैन्य मामलों के विभाग के दायरे में आने वाले मामलों पर काम करते हैं। सीडीएस की अगुवाई वाली इकाई थल सेना, नौसेना और वायु सेना तथा तीनों के एकीकृत मुख्यालय से संबंधित मामलों को देखती है।

इसके अलावा, सैन्य मामलों का विभाग प्रचलित नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार, थल सेना, नौसेना और वायु सेना से संबंधित कार्यों और पूंजीगत अधिग्रहण को छोड़कर विशेष खरीद को देखता है। सीडीएस का पद खाली है और भारतीय सेना चाहती है कि सरकार नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाये ताकि जनरल रावत के कार्यकाल में लाये गये प्रस्तावों को आगे बढ़ाया जा सके।

Share:

Next Post

नई दिल्‍ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस से टकराया ऊंट, दो घंटे खड़ी रही बीहड़ों में ट्रेन

Sat May 7 , 2022
मुरैना। शनिवार को उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब नई दिल्‍ली-भोपाल शताब्‍दी (New Delhi-Bhopal Shatabdi) से चम्बल के बीहड़ों से निकला एक ऊंट टकरा गया। चालक ने गाड़ी का हार्न बजाकर रेलवे लाइन से इस ऊंट (removal of camel) को हटाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली, हालांकि चालक […]