img-fluid

नेपाल में सत्ता का संघर्ष फिर तेज हुआ, ओली-प्रचंड फिर आमने सामने

November 02, 2020

काठमांडू । नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) और उनके विरोधी माने जाने वाले पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushp Kamal Dahal Prachanda) के बीच एक बार फिर विवाद गहरा गया है. दोनों नेताओं के बीच हुई एक मुलाकात के बाद नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में मतभेद फिर से उभर गये हैं. प्रधानमंत्री ओली ने पार्टी में विभाजन का संकेत दिया है.

इससे पहले प्रधानमंत्री ओली और सत्तारूढ़ दल के कार्यकारी अध्यक्ष प्रचंड ने सितंबर में सत्ता में साझेदारी के एक समझौते के तहत अपने मतभेद सुलझा लिये थे. पार्टी में कई महीने तक चले विवाद को समाप्त कर दिया था लेकिन अब एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है.

गौरतलब है कि नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of Nepal) के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो ओली ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रचंड से मुलाकात के बाद पार्टी में बिखराव होने का संकेत दिया है. प्रचंड और ओली की मुलाकात करीब दो सप्ताह के अंतराल के बाद हुई थी. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ओली ने प्रचंड से कहा, ‘अगर हम साथ नहीं चल सकते तो अपने अपने रास्ते चलना चाहिए.’

दरअसल नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने अक्टूबर में बिना प्रचंड की सहमति के कैबिनेट में फेरबदल किया था. इसके बाद से ही ओली और प्रचंड के बीच मंत्रिमंडल, राजदूतों और कई अन्य संवैधानिक नियुक्तियों को लेकर विवाद बढ़ गया. अब कम्युनिस्ट पार्टी का बिखराव तय माना जा रहा है. दोनों नेताओं के बीच पहले से ही कई मुद्दों पर मतभेद हैं.

Share:

  • फेंफड़ो को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए कर सकते हैं ये उपाय

    Mon Nov 2 , 2020
    फेफड़े शरीर के मुख्य अंगों में से एक है। अंग्रेजी में इसे लंग्स कहते हैं। इसका मुख्य काम सांस को रक्त परिसंचरण तक पहुंचाना है और रक्त से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर सांस के माध्यम से बाहर निकालना है। रक्त परिसंचरण के 3 अंग ह्रदय, रक्त और रक्त वाहिनियां होते हैं। फेफड़ों की मदद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved