आचंलिक

चूहों ने काटे कालेज में लगे कैमरों के वायर..परीक्षा में निगरानी कैसे हो

  • छात्रा को परीक्षा से वंचित रखने के मामले में शिकायत की तैयारी

नागदा। परीक्षा देने देरी से पहुंची छात्रा को परीक्षा से वंचित रखने के मामले में शिकायत की तैयारी की जा रही है। सोमवार को शासकीय कला विज्ञान व वाणिज्य कॉलेज पहुंचे सांसद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सोलंकी ने कॉलेज प्रबंधन से इस मामले में चर्चा की। सोलंकी द्वारा घटनाक्रम से जुड़े फुटेज कॉलेज से मांगने पर प्रबंधन फुटेज मुहैया कराने में नाकाम रहा। बताया गया कि कैमरों के तार चूहों ने काट दिए गए हैं। सोलंकी ने कहा कि यह कैमरे किसी भी हाल में बंद नहीं किए जा सकतें। परीक्षा में तो इनकी सख्त जरुरत रहती है। बावजूद कॉलेज प्रबंधन ने कैमरों को दुरुस्त नहीं कराया।



बता दें कि 21 अप्रैल को अंग्रेजी का पर्चा देनेे कुछ समय देरी से पहुंची बीए फायनल ईयर की छात्रा को लौटा दिया गया था। छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन ने काफी मिन्नते की। मगर उसकी एक नहीं सुनते हुए उसे परीक्षा नहीं देने दी गई। जिस वजह से वह एक पर्चा देने से वंचित रह गई। सोलंकी ने कहा कि मानवीयता के नाते कॉलेज प्रबंधन को छात्रा को प्रवेश देना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। नतीजा- छात्रा का भविष्य दाव पर लग गया। इस मौके पर एबीवीपी नगर मंत्री चेतन चौहान, सहमंत्री कार्तिक हनोतिया, आकाश विश्वकर्मा, अजय गुर्जर भी साथ थे।

Share:

Next Post

आखिर कब शुरू होगा स्वीमिंग पूल?

Tue Apr 25 , 2023
किशोर की मौत के बाद से ही बंद है, बीत रहा है गर्मियों का मौसम नागदा (प्रफुल्ल शुक्ला)। जिला बनने के दहलीज पर खड़े नागदा शहर की सौगात एक मात्र स्वीमिंग पूल नपा प्रशासन की कार्यप्रणाली का शिकार बना हुआ है। लगभग एक वर्ष पूर्व दुर्घटना में एक 16 वर्षीय किशोर की मौत के बाद […]