आचंलिक

भ्रष्टाचार की पोल न खुले इसलिए रजिस्टर ही गायब कर दिया

  • जनपद सदस्यों ने सीईओ पर भष्टाचार का आरोप लगाया था
  • जनपद सदस्यों ने एसडीएम रोशन राय को ज्ञापन देकर की जांच की मांग

गंजबासौदा। जनपद सदस्यों में भारी नाराजगी देखी गई। लगभग 80 लाख के निर्माण कार्य के ठहराव प्रस्ताव बिना जनपद सदस्यों की सहमति से सोमवार को हुई बैठक के रजिस्टर में लिख दिए गए। जिसे देख जनपद सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया तो रजिस्टर ही गोल कर दिया गया। जनपद सदस्य एसडीएम के सामने रजिस्टर मंगाए जाने का अनुरोध करते रहे लेकिन जनपद सीईओ और बाबू ना तो रजिस्टर उपलब्ध करा पाए और ना ही कोई उत्तर दे पाए। बाद में सभी जनपद सदस्यों ने एक शिकायती आवेदन एसडीएम रोशन राय को सौंपा। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही जनपद सदस्यों ने सीईओ अरविंद शर्मा पर भारी भ्रष्टाचारी का आरोप लगाया था और पूरे जनपद की तालाबंदी करने की बात कही थी।

सांसद से भी की गई थी कार्रवाई की मांग
यह बात जनपद सदस्यों ने सांसद रमाकांत भार्गव तक पहुंचा कर कार्रवाई की मांग की गई थी। अभी कुछ दिन ही गुजरे थे कि सोमवार को आनन-फानन में रखी गई बैठक में जनपद में चल रही भ्रष्टाचारी की कलई खुल गई। सभी जनपद सदस्यों ने सीईओ अरविंद शर्मा पर रुपए खाने का आरोप लगाते हुए जमकर गुस्सा निकाला। सोमवार को जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक रखी गई थी। इस सभा में जनपद सदस्यों ने पिछली बैठक की पूर्व प्रोसिडिंग रजिस्टर की जांच की तो उसमें कोई लिखा पढ़ी नहीं थी और पेज खाली छोड़ दिए गए थे। साथ ही सभी जनपद पंचायत सदस्यों के फर्जी दस्तखत कर प्रस्ताव डाले गए थे।



8 दिवस के अंदर जांच कराने की मांग
इस बैठक में कोई प्रोसिडिंग नहीं लिखी गई और जब जनपद सदस्यों ने रजिस्टर मंगवाने की बात कही तो रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके बाद सभी ने एसडीएम रोशन राय को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की 8 दिवस के अंदर जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। सूचना मिलने के बाद मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव के अलावा अन्य मीडिया कर्मी भी पहुंच गए।

हस्ताक्षर पर अपना गुस्सा जाहिर किया
उन्होंने भी बिना जनपद सदस्यों की सहमति और ठहराव प्रस्ताव के 8000000 रुपए की राशि के निर्माण कार्य कराए जाने की स्वीकृति और जनपद सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस बीच एसडीएम रोशन राय ने बताया कि जब बाबू से रजिस्टर उपलब्ध कराने की बात कही तो वह सक पका गया। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए यह तक कह दिया कि तुम फसोगे। उधर जनपद सीईओ अरविंद शर्मा बाबू के बचाव में उतर आए और कहने लगे कि लिखकर दे दो कि रजिस्टर गुम हो गया है। लगभग 3 घंटे काफी गहमागहमी बनी रही अंत में जनपद सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया और आठ दिवस में कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

Share:

Next Post

घर-घर जाकर स्वच्छता और शिक्षा की जगाई अलख

Tue Mar 28 , 2023
जबलपुर। सेंट अलॉयसियस स्कूल कैंट की एनएसएस इकाई के तत्वाधान में प्राचार्य फादर सीबी जोसफ के मार्गदर्शन में विशेष शिविर ग्राम नारायणपुर में सम्पन्न हुआ। स्वयंसेवको ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष कुमार दुबे के मार्गदर्शन में रैली, घर-घर सर्वेक्षण और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों के बीच जाकर स्वच्छता और स्कूल जाने के लिए […]