बड़ी खबर

राष्ट्र के प्रति सैनिकों की समृद्ध सेवा को हमेशा याद किया जाएगा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को लद्दाख में (In Ladakh) सेना के एक ट्रक के नदी में गिरने से (An Army Truck Falls into River) सैनिकों के शहीद होने पर (On the Martyrdom of Soldiers) शोक व्यक्त करते हुए कहा कि (Expressed Regret that) राष्ट्र के प्रति (Towards the Nation) सैनिकों की समृद्ध सेवा को (The Rich Service of Soldiers) हमेशा याद किया जाएगा (Will always be Remembered) ।


प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “लेह के पास दुर्घटना से दुख हुआ, जिसमें हमने भारतीय सेना के कर्मियों को खो दिया है। राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा को हमेशा याद किया जाएगा। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं। जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं : पीएम नरेंद्र मोदी।” उनकी टिप्पणी शनिवार को लद्दाख क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित नौ सैनिकों के मारे जाने और एक अन्य के घायल होने के बाद आई है। यह दुर्घटना कथित तौर पर लेह से 150 किलोमीटर दूर न्योमा इलाके के कियारी में शनिवार दोपहर को हुई, जब 10 सैनिकों को ले जा रहा सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर नदी में गिर गया। जवान कारू गैरिसन से कियारी जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “लद्दाख में दुखद सड़क दुर्घटना से गहरा दुख हुआ, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया, क्योंकि उनका वाहन खाई में गिर गया। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं, यही मेरी कामना है।”

एक्स से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “लेह में सेना के ट्रक की टक्कर से 9 जवानों की शहादत की खबर बेहद दुखद है। हम हमेशा अपने बहादुर सैनिकों के ऋणी रहेंगे। वीर जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आपके साथ है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस दुखद घटना पर शोक जताया। उन्‍होंने उन्होंने एक्स पर लिखा, “लद्दाख में हुए हादसे में हमारे कई जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है। मैं सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”

Share:

Next Post

UP के इस छोरे पर आया इटैलियन लड़की का दिल, शादी रचाकर लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद

Sun Aug 20 , 2023
वाराणसी: यूपी (UP) के जौनपुर (Jaunpur) के जलालपुर थाना इलाके के त्रिलोचन महादेव शिव मंदिर (Trilochan Mahadev Shiva Temple) परिसर में बीते शुक्रवार को बनारस (Banaras) जिले के युवक ने इटली (Italy) की रहने वाली एक युवती (Women) की मांग में सिंदूर भरकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. पूरे परिवार की रजामंदी से हिन्दू-रीति रिवाज […]