मनोरंजन

सनी लियोनी के इस डांस पर भड़के मथुरा के संत, कर रहे प्रतिबंध लगाने की मांग

मुंबई। सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने नए गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ (Madhuban) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस गाने पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ज्यादातर लोग इस गाने का वीरोध (protest song) कर रहे है। गाने में बेशक सनी लियोनी (Sunny Leone) ने बेहतरीन डांस मूव्स(best dance moves) दिखाए हों लेकिन मथुरा में इसका खास विरोध किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में संतों ने सनी लियोनी के इस नए वीडियो एलबम को बैन(The saints demanded a ban on the video album) करने की मांग की है।
संतों का कहना है कि सनी लियोनी (Sunny Leone) ने गाने पर अश्लील डांस (porn dance) किया है। ऐसे में उसे बैन कर देना चाहिए। उन्होंने डांस को अश्लील बताते हुए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार ने एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उसके वीडियो एलबम पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।’


सनी लियोनी का यह गाना 22 दिसंबर को रिलीज हुआ है। जिसके बाद ये गाना तेजी से वायरल हुआ, लेकिन इस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस गाने के बोल ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ को लेकर लोगों का कहना है कि सनी जिस तरह से इसमें डांस कर रहीं हैं और वह इस गाने के बोल के हिसाब से बहुत आपत्तिजनक है, राधा हमारे लिए पूजनीय हैं। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिसके बाद से लोग इस गाने को बायकॉट कर रहे हैं।
मधुबन एक डांस ट्रैक गाना है। जिसे हिंदी सिनेमा के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। फिलहाल मेकर्स को उम्मीद थी कि इस साल के अंत में ये गाना धूम मचाएगा ही साल 2022 की शुरुआत भी इस गाने की धूम के साथ होगी। हालांकि अब ये गाना विवादों में घिर गया है।
ये गाना साल 1960 की फिल्म ‘कोहिनूर’ में मोहम्मद रफी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर आधारित है। अभी पुराने गाने को रिमिक्स बनाया गया है, जिसे सनी लियोन पर फिल्माया गया है।

Share:

Next Post

IPL 2022: पिछले सीजन में नहीं बिका था ये धाकड़ खिलाड़ी, इस बार लग सकती है बड़ी बोली

Sat Dec 25 , 2021
नई दिल्ली। आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों की नजर हर खिलाड़ी (Franchisees eye every player) पर है। सभी टीमें हर टूर्नामेंट पर नजर रख रही हैं कि कौन सा खिलाड़ी कहां बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में एशेज सीरीज (Ashes Series) में […]