देश

कानपुर नरसंहार मामले में गैंगस्टर विकास के आरोपी फरार भाई दीप प्रकाश दुबे की तलाश तेज

मां ने वीडियो जारी कर दूसरे बेटे से सरेंडर करने की अपील की

कानपुर। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे के ठिकाने पर दबिश देने गई यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों को गैंगस्टर द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले सनसनीखेज नरसंहार मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब एनकाउंटर में मारे जा चुके हिस्ट्रीशीटर 5 लाख इनामी गैंगस्टर विकास दुबे के दूसरे फरार आरोपी भाई दीप प्रकाश की तलाश अब और तेज गति से शुरू कर दी है। कानपुर कांड में विकास दुबे का भाई दीप प्रकाश भी आरोपी बनाया गया है, जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा है, जिसे पुलिस यूपी के कई जगहों में तलाश कर रही है। इस बीच सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर विकास दुबे की बूढ़ी मां ने एक भावनात्मक वीडियो जारी करते हुए अपने दूसरे फरार आरोपी बेटे दीप प्रकाश से पुलिस के सामने जल्द से जल्द सरेंडर करने की मार्मिक अपील की है । इस वीडियो में विकास दुबे की मां ने यह भी कहा है कि अगर तुम जल्दी पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करोगे तो एक के बाद एक सब मारे जा सकते हो। अच्छा यही होगा कि कानून का पालन करो और पुलिस के सामने खुद को पेश कर दो। गौरतलब है कि कानपुर पुलिस नरसंहार मामले में इसके पहले विकास दुबे के राइट हैंड शूटर शशिकांत पांडे की पत्नी मनु पांडे को भी घर में ही नजरबंद कर कड़ी पूछताछ की गई थी । इसके अलावा कानपुर कांड मामले में यूपी की एसटीएफ पुलिस ने अब तक इस कांड से जुड़े विकास दुबे के सहित उसके छह शूटरों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है, जबकि खजांची जय बाजपेई सहित उसके कई करीबी साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस को इस मामले में विकास दुबे के 11 अन्य फरार साथियों की अब भी तलाश है।

Share:

Next Post

एसी मिलान ने सासुओलो को 2-1 से हराया

Wed Jul 22 , 2020
रेजियो एमिलिया। ज़्लाटन इब्राहिमोविक के दो गोलों की बदौलत एसी मिलान ने सेरी ए फुटबॉल लीग मुकाबले में सासुओलो को 2-1 से शिकस्त दी। इस मुकाबले में एसी मिलान ने आक्रामक शुरूआत की और मैच के 19वें मिनट में ही ज़्लाटन इब्राहिमोविक ने गोल कर मिलान को 1-0 से आगे कर दिया। मैच के 42वें […]