खेल

एसी मिलान ने सासुओलो को 2-1 से हराया

रेजियो एमिलिया। ज़्लाटन इब्राहिमोविक के दो गोलों की बदौलत एसी मिलान ने सेरी ए फुटबॉल लीग मुकाबले में सासुओलो को 2-1 से शिकस्त दी।

इस मुकाबले में एसी मिलान ने आक्रामक शुरूआत की और मैच के 19वें मिनट में ही ज़्लाटन इब्राहिमोविक ने गोल कर मिलान को 1-0 से आगे कर दिया। मैच के 42वें मिनट में सासुओलो को पेनल्टीकार्नर मिला और फ्रांसिस्को कैपूटो ने इसे गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी।

पहले हाफ से कुछ मिनट पहले ही इब्राहिमोविक ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए मिलान की बढ़त 2-1 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इसके अलावा यह मैच गोलकीपर गिगियो डोनारुम्मा के लिए खास रहा। डोनारुम्मा का यह मिलान के लिए 200वां मैच था। पिछले महीने सीज़न के फिर से शुरू होने के बाद से मिलान सभी प्रतियोगिताओं में 10 मैचों में अजेय है।

इस जीत के साथ ही मिलान के 35 मैचों से 59 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। जुवेंटस की टीम 34 मैचों से 80 अंक हासिल कर तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। मिलान की टीम अब 25 जुलाई शनिवार अपने अगले मुकाबले में अटलांता का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बजाज ऑटो का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 60.92 प्रतिशत गिरा

Wed Jul 22 , 2020
नई दिल्ली। देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने कहा कि वित्त वर्ष 2020 -21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान उसका शुद्ध लाभ 60.92 प्रतिशत गिरकर 395.91 करोड़ रह गया है। गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,012.17 करोड़ रुपये था । घरेलू शेयर बाजार की फाइलिंग […]