भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

रंगमंच कलाकार की दूसरी बेटी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ा

  • पहली बेटी की मौत में लापरवाही की जांच कर रही टीम

भोपाल। अटल अयूब नगर में रहने वाले रंगमंच कलाकार नरेंद्र गहलोत की छोटी बेटी की बीती रात इलाज के दौरान हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई है। आज उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। चिकित्सकों ने पुलिस को संदिग्ध जहर से मौत होना बताया है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहने की स्थिति में होगी।
ज्ञात हो कि गहलोत की बड़ी बेटी की 7 अगस्त की रात हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले में उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। गहलोत सात अगस्त की सुबह दोनों बेटियों को गंभीर हालत में इलाज कराने हमीदिया लेकर पहुंचे थे, जहां दोनों को खून की उल्टियां हो रही थीं। गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि नरेंद्र गहलोत अटल अयूब नगर में रहते हैं। सात तारीख को दो बेटियों शिवानी और पायल को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे। शिवानी की पहले ही मौत हो चुकी है। पायल की हालत गंभीर होने के कारण बयान नहीं हो सके थे। बीती रात उसकी मौत हो गई है। गहलोत ने शिवानी के इलाज में हमीदिया के चिकित्सकों पर आरोप लगाया था, जिसके बाद संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने तीन वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम बनाकर जांच करा रहे हैं। वहीं छोला थाना पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय दीपक धाकड़ पिता चंदन सिंह शिवशक्ति नगर में परिवार सहित रहता है। वह करोंद मंडी में हम्माली का काम करता था। बीती रात वह अपने परिजनों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। चंदन सिंह ने पुलिस को बताया कि रात तीन बजे मेरी बड़ी बेटी की नींद खुली तो दीपक अपने बिस्तर पर नहीं था। उसने सभी घर वालों को जगाया। हम लोग उसकी तलाश करते हुए छत पर पहुंचे तो दीपक एक साड़़ी का फंदा बनाकर झूल रहा था। पुलिस उसका पोस्टमार्टम कराना शुरू कर दिया है।

Share:

Next Post

चार विशेष संयोग में मनेगी जन्माष्टमी

Wed Aug 12 , 2020
घर-घर में छाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की खुशियां भोपाल। चार विशेष संयोग में आज भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। घर-घर में नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि मंगल गीतों के साथ भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां छाएंगी। सुबह से ही मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्घालुओं का आना-जाना […]