उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शहर में डाली जा रही करोड़ों की टाटा कंपनी की सीवर लाइन किसी काम नहीं आएगी

  • बजट सत्र की परिचर्चा एवं सुझाव बैठक में मीडिया के खरे-खरे बोल
  • समय रहते मॉनिटरिंग जरूरी-वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन सिंह चंदेल ने कहा आय बढ़ाने के लिए नगर निगम मुख्य स्थानों पर काम्प्लेक्स बनाए-बजट के लिए सुझाव लेना स्वागत योग्य

उज्जैन। कल दिन भर आगामी बजट के लिए सुझाव लेने का क्रम जारी रहा और शाम को जो मीडिया का सत्र हुआ उसमें नगर निगम के अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों को खरी खरी सुनना पड़ी..कहा गया कि कई वर्षों से शहर में टाटा कम्पनी अंडरग्राउंड सीवरेज लाइन डाल रही है लेकिन बाद में यह लाइन किसी काम नहीं आएगी। क्योंकि इसकी कोई मॉनिटरिंग नहीं है और समय रहते यदि इसकी जाँच नहीं की गई है, इसका हश्र भी कान्ह डायवर्सन योजना की तरह होगा। मीडिया के साथ शहर के विकास पर सुझाव एवं चर्चा के लिए आज कल शाम इम्पीरियल होटल में सत्र रखा गया था जो करीब दो घंटे चला। वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन सिंह चंदेल ने कहा कि टाटा कम्पनी द्वारा जो सीवरेज लाइन डाली जा रही है वह कैसा काम कर रही है यह कोई नहीं जाँच रहा है और मेरा मानना है कि भविष्य में यह लाइन पूरी तरह बेकार साबित होगी और शहर के किसी काम नहीं आएगी। जिस तरह खान डायवर्सन योजना का हश्र हुआ है वही सीवरेज लाइन का भी होगा। आपने कहा कि समय रहते हैं एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाकर यह जाँच करानी चाहिए कि जो लाईन डाली गई है क्या वे मानक स्तर की हैं। आपने कहा कि पटवारी प्रशिक्षण शाला, देवास गेट पर विश्राम लाज एवं अन्य स्थानों पर नगर निगम की बेशकीमती भूमि है जहाँ पर काम्प्लेक्स बनाकर अच्छी आय अर्जित की जा सकती है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने सुझाव दिए और कहा कि नगर निगम ठेले वालों के रोजगार का भी ध्यान रखें और एकदम से उन्हें न हटाए।


इस पर महापौर ने कहा कि इसके लिए अलग से हब बनाया जा रहा है, साथ ही कहा गया कि प्रेम छाया के सामने जिला चिकित्सालय के क्वार्टर जर्जर हालत में है और इन दिनों तोड़े जा रहे हैं तो उन्हें 20 फीट अंदर की ओर दबाकर रोड चौड़ी की जाए, क्योंकि भाटगली के रोड से कोई भी नहीं जाता। वर्षों पूर्व ही चौड़ीकरण हुआ था तो किसी भी काम नहीं आ रहा है, यही चौड़ीकरण नयापुरा क्षेत्र में न हो देवास गेट से महाकाल का जो चौड़ीकरण हुआ था उस पर भी अतिक्रमण है एवं अस्पताल की बाउंड्री के लगे मकान अंदर दबाने से रोड चौड़ा होगा, यहाँ पर जाम लगता है। करीब 20 स्थान ऐसे हैं जहाँ पर रोज जाम लगता है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है। मीडिया सत्र को महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं आयुक्त रोशन सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी ने किया है। कल सुबह सबसे पहले राजनेताओं का सत्र देवास रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में रखा गया था जिसमें कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे और सभी ने अपनी अपनी बात रखी। कांग्रेस की ओर से इस परिचर्चा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहर बैरागी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया, नूरी खान, विवेक यादव, अरुण वर्मा, राजेंद्र वशिष्ठ, अनंतनारायण मीणा एवं अन्य कई नेता उपस्थित थे, वहीं भाजपा की ओर से डॉ. सत्यनारायण जटिया, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, अनिल जैन कालूखेड़ा, ओम जैन, सत्यनारायण खोईवाल, संजय अग्रवाल एवं अन्य नेतागण मौजूद थे। सुबह से लेकर शाम तक शहर के राजनेता, वकील, इंजीनियर, बिल्डर, पार्षद एवं अंतिम सत्र में पत्रकारों से चर्चा की गई।

Share:

Next Post

अब जबलपुर में भी जल्द सुलझेगी DNA की गुत्थी

Sat Mar 4 , 2023
डीएनए की ग्वालियर प्रयोगशाला शुरू रीवा-जबलपुर में भी खुलेगी लैब जबलपुर। मध्य प्रदेश में मानव देह परीक्षण की अहम जांच से जुड़ी डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक अम्ल यानी डीएनए की जांच रिपोर्ट में लेटलतीफी का सिलसिला थमने वाला है। ग्वालियर में डीएनए लैब की शुरुआत के बाद प्रदेश सरकार ने जबलपुर और रीवा में भी लैब की […]