देश

मुंबई में हालात बेहद खराब, अस्‍पताल में बेड-ऑक्‍सीजन की कमी से जूझ रहे मरीज

मुंबई। महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। बुधवार को पिछले 24 घंटे में राज्‍य में 58,952 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही 278 लोगों की मौत हुई है। लेकिन इन सबके बीच मुंबई में कोरोना मरीजों (Covid 19) को एक और संकट से गुजरना पड़ रहा है। मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना मरीज बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं।

ऐसे में शहर के अस्‍पतालों में बेड की कमी हो रही है। इसके साथ ही मरीजों को ऑक्‍सीजन (Oxygen) भी नहीं मिल पा रही है। इससे हालात और खराब हो गए हैं। मुंबई के दहिसर इलाके के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए है, क्‍योंकि वहां आईसीयू बेड उपलब्‍ध नहीं हैं।

परिजनों ने जानकारी दी है कि उन्‍हें फोन पर अस्‍पताल की ओर से कहा गया था कि वहां बेड उपलब्‍ध हैं। लेकिन यहां उन्‍हें बेड उपलब्‍ध नहीं हो रहा है। दूसरी ओर कोरोना मरीजों को अस्‍पताल में बेड उपलब्‍ध ना होने के कारण एंबुलेंस में ही बैठकर ऑक्‍सीजन लेनी पड़ रही है। लेकिन जल्‍द ही उनकी ऑक्‍सीजन खत्‍म होने के बाद दूसरा सिलेंडर उपलब्‍ध नहीं हो रहा है।

मुंबई में बेतहाशा बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन, दवाएं और बेड की उपलब्‍धता खत्‍म हो रही है। मरीजों को बेड और ऑक्‍सीजन के लिए भटकना पड़ रहा है। मुंबई में संक्रमण के 9,931 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 54 लोगों की मौत हुई है। शहर में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,147 पहुंच गई।

Share:

Next Post

दिग्विजय सिंह ने क्‍यों कहा- शिवराज जी प्रार्थना है, कभी सच भी बोल दिया करें

Thu Apr 15 , 2021
भोपाल। मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बाद अब दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपने कुछ सुझाव और सलाह दी है। दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर तथ्यों को छुपाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि तथ्यों को […]