देश

राजस्थान: नाबालिग लड़के संग सामूहिक दुराचार, जज और पुलिस अफसर सस्‍पेंड

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक जज और पुलिस अधिकारी पर नाबालिग लड़के के साथ सामूहिक दुराचार (gang rape with minor boy) करने का मामला दर्ज (Case File) किया गया है। विशेष न्यायाधीश को और बालक को धमकाने के आरोप में पुलिस अधिकारी को निलंबित(Judge and police officer suspended) कर दिया गया है। पीड़ित लड़के की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश (Special Judge of Anti-Corruption Bureau) और दो अन्य पिछले एक महीने से उसके बेटे को कोई नशीले पदार्थ देकर उसके साथ यौन उत्पीड़न कर रहे थे।



लड़के को धमकाने का आरोप
पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़ित लड़के की मां ने न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह गोलिया और राहुल कटारा व अंशुल सोनी पर बालक को घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

अन्य आरोपियों की पहचान जज के स्टेनो अंशुल सोनी और जज के एक अन्य कर्मचारी राहुल कटारा के रूप में हुई है। इस मामले को लेकर भरतपुर के मथुरागेट के एसएचओ राम नाथ ने कहा मामले की जांच एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंप दी गई है।

आरोपियों को कर दिया है निलंबित
पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्यों ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपाधीक्षक परमेश्वर लाल यादव, न्यायाधीश के स्टेनो अंशुल सोनी और राहुल कटारा पर उसके नाबालिग बच्चे को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर लाल यादव को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारी ने कंपनी बाग स्थित डिस्ट्रिक क्लब में 14 वर्षीय बालक के साथ दोस्ती की। बालक वहां टेनिस खेलने जाता था।

Share:

Next Post

मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के बाद सब्यसाची ने वापस लिया मंगलसूत्र का विज्ञापन

Mon Nov 1 , 2021
नई दिल्ली। मशहूर फैशन एवं आभूषण डिजाइनर(Famous Fashion & Jewelery Designers) सब्यसाची मुखर्जी(Sabyasachi Mukherjee) के मंगलसूत्र के विज्ञापन(Advertisement for Mangalsutra) की देशभर में कड़ी आलोचना के बीच रविवार को मंगलसूत्र का विज्ञापन वापस(Advertisement amid strong criticism Back) ले लिया। उन्होंने कहा कि विज्ञापन से समाज के एक वर्ग को पहुंची पीड़ा पर वे बेहद दुखी […]