बड़ी खबर व्‍यापार

Share Market : शेयर मार्केट ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 61800 के पार, निफ्टी में भी उछाल

नई दिल्ली। दशहरा के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है और सप्ताह के  पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर मार्केट ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex)  511.37 बढ़कर पहली बार 61,817.32 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी बढ़त के साथ ओपन हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 130.20 अंक की बढ़त के साथ 18,468.75 के स्तर पर ओपन हुआ।

आज शेयर मार्केट के खुलने के बाद इंफोसिस दो फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद क्रमशः टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और इंडसइंड बैंक को फायदा मिला। DMART को भी दूसरी तिमाही में डबल मुनाफा हुआ है। राजस्व 47 फीसदी बढ़कर 7800 करोड़ के करीब पहुंचा है और मार्जिन में दो फीसदी से ज्यादा का सुधार दिखा है। 


दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज और एचसीएल टेक शुरुआती सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 388.11 अंक या 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 117.70 अंकों (0.65 फीसदी) की बढ़त के साथ 18279.50 के स्तर पर खुला था।

गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 568.90 अंकों (0.94 फीसदी) की तेजी के साथ 61,305.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 176.80 अंक (0.97 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,338.55 के स्तर पर बंद हुआ था। दशहरे पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहा। इसके बाद 16 और 17 अक्तूबर, यानी शनिवार और रविवार को भी घरेलू बाजार में कारोबार नहीं हुआ।

Share:

Next Post

बोल्ड अंदाज में नजर आई कविता कौशिक, बिकिनी में देख मचल उठे लाखों फैंस

Mon Oct 18 , 2021
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस (TV Sctress) कविता कौशिक (Kavita Kaushik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. FIR फेम एक्ट्रेस योग के जरिए खुद को फिट रखती हैं और आए दिन अपनी बिकिनी फोटोज (bikini Photos)इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में […]