इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजबाड़ा की चकाचक सडक़ें गंदे पानी के तालाब में तब्दील


– ड्रेनेज लाइन कार्य के चलते पूरे क्षेत्र में फैला पानी, आज सफाई होगी
इन्दौर। नगर निगम ड्रेनेज विभाग की टीम ने कल राजबाड़ा बैंक के आसपास के क्षेत्रों में ड्रेनेज लाइन के कार्य किए थे। इस दौरान वहां सडक़ों पर गंदा पानी बह निकला, जिसके कारण राजबाड़ा के कई इलाकों में पानी जमा हो गया था। चकाचक रहने वाली राजबाड़ा क्षेत्र की सडक़ें गंदे पानी के तालाब के समान नजर आ रही हैं। आज निगम वहां टैंकरों से सडक़ों की सफाई कराने की बात कह रहा है।
कुछ दिन पहले भी राजबाड़ा क्षेत्र में एक पान की दुकान के समीप ड्रेनेज लाइन के हिस्से को सुधारने के लिए चार से पांच बार खुदाई कार्य शुरू किया गया था, लेकिन फिर भी काम पूरा नहीं हो पाया था। वहां आए दिन खुदाई के चलते दुकानदार व रहवासी भी भडक़ गए थे। हाल ही में काम जैसे-तैसे पूरा हुआ तो कल निगम की टीम राजबाड़ा बैंक के समीप ड्रेनेज लाइन का कार्य करने पहुंची। ड्रेनेज लाइनें चोक होने और अन्य कई दिक्कतों के कारण वहां कुछ हिस्सों में खुदाई की गई थी। अधिकारियों का कहना था कि कुछ लाइनों को जोडऩे का कार्य भी होना था, जिसके कारण वहां सडक़ों पर काफी देर तक गंदा पानी बहता रहा और राजबाड़ा बगीचे से लेकर उसके आसपास के क्षेत्रों तक पहुंच गया था। निगम स्वास्थ्य विभाग की टीमें रोज राजबाड़ा व आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सडक़ों को चकाचक रखती हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि आज राजबाड़ा के कई हिस्सों में सडक़ों की सफाई के साथ टैंकरों से सडक़ें धुलवाई जाएंगी।

Share:

Next Post

10 गुना ज्यादा पॉजिटिव मिले आरटीपीसीआर टेस्टिंग में

Sun Sep 27 , 2020
रैपिड टेस्टिंग से मात्र 2 ‘ ही पाजिटिव तो पुरानी पद्धति से 10 गुना ज्यादा इन्दौर। पिछले एक महिने से आरटीपीसीआर टेस्टिंग  घटाकर रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा  किए जा रहे हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट की सरकारी रिपोर्ट 2 से 3 दिन में आती है। जबकि निजी लैब से 4-5 घंटे में मिल जाती है। वहीं एंटीजन […]