इंदौर न्यूज़ (Indore News) उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

4 साल पहले जिस रेल लाइन को उखाड़ रहे थे उस पर अब दौड़ेगी ट्रेन

  • फतेहाबाद-उज्जैन की रेल लाइन पर शुरू होगा रेल ट्रैफिक

इन्दौर। जिस रेल लाइन को कबाड़ बताकर रेल यातायात बंद करने की कोशिश की जा रही थी, उस रेल लाइन पर अब 4 साल बाद ट्रेन दौड़ेगी। मीटरगेज से ब्रॉडगेज में परिवर्तित हुई इस रेल लाइन का संरक्षा निरीक्षण होना है और उसके ेबाद इंदौर से सीधे फतेहाबाद होते हुए उज्जैन का रेलवे ट्रैक ट्रेनों के संचालन के लिए खोल दिया जाएगा।
रेलवे ने अजमेर से खंडवा के बीच की मीटरगेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके पहले इंदौर से फतेहाबाद होते हुए उज्जैन और रतलाम की ट्रेनें चलती थीं। उज्जैन जाने के लिए देवास न होकर सीधे ट्रेनें यहीं से जाती थीं, जिससे इंदौर से उज्जैन की दूरी 18 किलोमीटर कम रहती है। 22 किलोमीटर के इस ट्रैक को 4 साल पहले उखाडक़र बंद करने की तैयारी थी, लेकिन तत्कालीन सांसद सुमित्रा महाजन और रेल विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने इसे महत्वपूर्ण बताया और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को इस रेल लाइन को ब्रॉडगेज करने के लिए पत्र लिखकर इसकी महत्ता बताई, फिर बोर्ड ने इसे मंजूर किया। इस रेल लाइन पर अब संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होना है और उसके बाद तय हो जाएगा कि इस पर ट्रेनों और मालगाडिय़ों का संचालन कब से शुरू किया जाए।


Share:

Next Post

50 करोड़ की पट्टों पर दी जमीनों को फिर करेंगे सरकारी घोषित

Thu Feb 11 , 2021
सनावदिया में प्रशासन कर रहा है जांच… अवैध कालोनियों की कई शिकायतें… होगी कड़ी कार्रवाई इन्दौर। मोरोद मांचला पट्टा घोटाला की जांच के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, वहीं दूसरी तरफ शहरी सीमा से लगे गांवों में भी लगातार अवैध कालोनियों का निर्माण हो रहा है, जिनमें पट्टे पर दी गई जमीनों की […]