भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एक कंठ से कई सिंधी तरानों का स्वर, झूम उठे श्रोता

संत नगर। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में 13 अक्टूबर से आयोजित बहुविधि कलानुशासनों की गतिविधियों एकाग्र ‘गमक’ श्रृंखला अंतर्गत गुरुवार को युवा गायक कलाकार सुश्री प्रिया ज्ञानचंदानी एवं नीलेश गंगवानी, द्वारा एक कंठ से कई सिंधी तरानो के मधुर स्वर निकाल कर श्रोताओं को मोहित कर दिया। प्रस्तुति की शुरुआत कलाकारों द्वारा झुलेलाल की प्रार्थना-बेड़ी पार उतार लालण से की। उसके पश्चात् ब्रम्हलीन संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम जी का भजन- रखजे सदाई मोते हथणा। की प्रस्तुति दी गई हुई इन्ही कलाकारों द्वारा द्वारा प्रो. राम पंजवानी द्वारा लिखित भजन- लाल मेरी पत राखजो भला झूले लालाण गीत को स्वर मत किया गया। मंच का संचालन राकेश शेवानी ने किया तथा कीबोर्ड पर दिलीप वासवानी, ऑक्टोपैड पर-अशोक तनवानी एवं ढोलक पर अमित ने संगत दी।

Share:

Next Post

राष्‍ट्रपति‍ को 9 नवम्बर को सौंपी जाएगी 15वें वित्‍त आयोग की रिपोर्ट

Fri Oct 30 , 2020
नई दिल्‍ली। एनके सिंह की अध्यक्षता वाले 15वें वित्‍त आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। वित्‍त वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए तैयार ये रिपोर्ट अब 9 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी जाएगी। वित्‍त मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां जारी एक प्रेस एक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी है। एनके सिंह […]