• img-fluid

    इंतजार खत्‍म: Lava ने भारत में लॉन्‍च किया अपना नया 5G फोन, जानिए कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

  • May 16, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपनी अग्नी सीरीज के नए फोन Lava Agni 2 5G को भारत (India) में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6.78 इंच की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले से लैस किया गया है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और 16 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें 13 5G बैंड का सपोर्ट है। Lava Agni 2 5G में चार रियर कैमरे का सपोर्ट दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…


    Lava Agni 2 5G की कीमत
    लावा अग्नी 2 5जी की कीमत 21,999 रुपये है। फोन के साथ कंपनी सभी प्रमुख क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2000 रुपये की फ्लैट छूट दे रही है। फोन को 24 मई से अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

    Lava Agni 2 5G के स्पेसिफिकेशन
    लावा के नए फोन में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर डेप्थ के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ एचडीआर, एचडीआर 10 और एचडीआर 10+ और वाइडवाइन एल1 को सपोर्ट है। Lava Agni 2 5G भारत का पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 7050 से लैस किया गया है।

    फोन में 8 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 13.0 के साथ पेश किया गया है। कंपनी तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट और दो साल के एंड्रॉयड अपडेट भी देने वाली है।
    फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे का सपोर्ट है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है। Lava Agni 2 5G में 4700 एमएएच की बैटरी और 66W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

    Share:

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा से पहले एक सप्ताह के लिए अमेरिका जाएंगे राहुल गांधी

    Tue May 16 , 2023
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की (PM Narendra Modi’s) 22 जून को (On 22 June) अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले (Before the State Visit to America) कांग्रेस के नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस महीने के अंत में (In the End of This Month) एक सप्ताह के लिए (For A Week) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved