इंदौर न्यूज़ (Indore News)

15 तक खुला रहेगा मौसम, उसके बाद फिर बारिश

मौसम वैज्ञानिक बोले- अभी इंदौर सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश को बारिश देने वाला कोई सिस्टम सक्रिय नहीं
इन्दौर।  शहर में पिछले दो दिनों से मौसम (weather) खुला हुआ है। आज सुबह कई दिनों बाद धूप (sunshine) भी देखने को मिली। बारिश (rain) के समय ऐसा मौसम आमतौर पर दिखना मुश्किल होता है। मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) का कहना है कि 15 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद इंदौर (indore) में फिर बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।


भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश नहीं हो रही है। कुछ दिनों पहले एक सिस्टम के कारण इंदौर और उज्जैन संभाग को छोडक़र पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिली थी, लेकिन अब उस सिस्टम के भी खत्म हो जाने के कारण पूरे प्रदेश में मौसम खुला है। इंदौर की बात करें तो 15 अगस्त तक अच्छी बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है, क्योंकि अभी अच्छी बारिश के लिए कोई सिस्टम न तो सक्रिय है न ही बनता नजर आ रहा है। इस दौरान सिर्फ हलकी बारिश देखने को मिल सकती है।
24 घंटे में सिर्फ उज्जैन, धार में रिमझिम
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे, यानी कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच पूरे प्रदेश में कहीं तेज बारिश देखने को नहीं मिली। सिर्फ उज्जैन और धार में 0.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है, जो न के बराबर है। बाकी सभी स्थानों पर मौसम खुला रहा। इस दौरान इंदौर में दिन का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा, जो सामान्य था। कल भी हवाओं का रुख पश्चिमी ही रहा।

Share:

Next Post

5 नंबर में खुलकर सामने आई बगावत, विधायक विरोधी जुटे

Wed Aug 9 , 2023
कुछ लोगों को ही तवज्जों मिलने से नाराज एक धड़े ने बैठक कर बनाई रणनीति, आने वाले दिनों में दिखेगा असर इन्दौर (Indore)। चुनाव के पहले ही कांग्रेस की तरह भाजपा में भी बगावत सामने आ रही है। कल एक होटल में पांच नंबर के कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं के विधायक महेन्द्र हार्डिया विरोधी धड़े […]