इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एंटी माफिया अभियान के तहत आज फिर निगम -प्रशासन की मुहीम, टूट गया जहरीला सपना


इंदौर।  एंटी-माफिया अभियान (Anti-Mafia Campaign) के तहत आज फिर प्रशासन (Administration), नगर निगम (municipal Corporation) और पुलिस विभाग ( Police Department) ने सुबह दो स्थानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। पहली कार्रवाई मरीमाता चौराहे (Marimata Crossroads)  पर पिछले दिनों चर्चा में आए सपना बीयर बार पर की गई। यहां किए गए अवैध निर्माण (Illegal Construction) को निगम की टीम ने ढहा दिया। इससे पहले बीयर बार पर आबकारी विभाग (Excise Department) की सील लगी थी, क्योंकि यहां जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी। सील हटाने के बाद ताले खोलकर संबंधितों का सामान बाहर निकलवाया। उसके बाद दो पोकलेन मशीनों से अवैध निर्माण ढहा दिया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई पीपल्याराव में लस्सन के खेत पर हुई, जहां गुटकेश्वर मंदिर (Gutkeshwar Temple) की जमीन पर निर्माणाधीन इमारत को ढहाया गया। वहां पहले से ही पांच मकान और इसी प्रकार बना लिए गए, लेकिन उनमें रहवास होने के कारण मकानों को तोडऩे की कार्रवाई नहीं की गई। तीसरी कार्रवाई आज दोपहर में एमटीएम कंपाउंड पर हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) के समीप टीन शेड और अन्य कब्जे हटाने की होगी।
पिछले दिनों कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh)  ने सभी विभागों को एंटी-माफिया अभियान के तहत कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके चलते पिछले दिनों नगर निगम, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने प्रेम बंधन गार्डन और रिवाज गार्डन के साथ-साथ 150 से ज्यादा अवैध गुमटियों और दुकानों को ढहाने की कार्रवाई की थी। करीब एक हजार करोड़ की सीलिंग की जमीन मुक्त कराई गई थी। इसके बाद अधिकारियों की टीमें नए स्थान पर कार्रवाई के लिए तैयारी कर रही थीं। आज सुबह फिर तीन स्थानों पर कार्रवाई की प्लानिंग लेकर निगम, प्रशासन और पुलिस का अमला निकल पड़ा।

1100 फीट का अवैध निर्माण
नगर निगम अधिकारी विवेश जैन (Municipal Corporation Officer Vivesh Jain) के मुताबिक सपना बीयर बार (Sapna Beer Bar) पर अवैध निर्माण (Illegal Construction) करने का आरोप है। यहां 23 बाय 50 के हिस्से में विकास उर्फ कालू पिता गोपाल बरेडिय़ा निवासी दुर्गा कालोनी द्वारा अवैध निर्माण किया गया था, जिसे नोटिस देने के बाद आज ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। यहां कई हिस्सों में अवैध निर्माण कर बीयर बार संचालित किया जा रहा था।


जहरीली शराब से हुई थी मौत
पिछले दिनों सपना बीयर बार (Sapna Beer Bar) में कुछ दोस्तों ने शराब पी थी और इनमें से कुछ की सुबह जहरीली शराब के कारण मौत हो गई थी, जिसके चलते यह मामला काफी सुर्खियों में था। आबकारी विभाग ने यहां से शराब के साथ-साथ कई वस्तुओं के सैंपल लिए थे, तभी से आबकारी विभाग ने उक्त बार सील कर दिया था। आज सुबह कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग का अमला भी मौके पर मौजूद था।

अमला पहुंचते ही लोग पूछने लगे क्या-क्या टूटेगा ?
मरीमाता चौराहे (Marimata Crossroads) पर नगर निगम का अमला पहुंचा तो वहां जमा लोग सकते में आ गए और उनमें से बीयर बार के आसपास खड़े कई लोग निगम के अधिकारियों के पास जाकर तोड़े जोन वाले हिस्सों की जानकारी लेते रहे, क्योंकि सपना बीयर बार (Sapna Beer Bar) के आसपास के हिस्सों में पान की दुकान और बिल्डिंग के कुछ हिस्से सपना बीयर बार के पास थे, इसलिए जब लोग जानकारी लेने लगे तो उन्हें वहां से हटा दिया गया। पूरे मार्ग पर लोग खड़े होकर कार्रवाई देखने के साथ सैल्फी लेते रहे।

बिलखती हुई महिलाएं अफसरों के सामने गिड़गिड़ाती रहीं
सपना बीयर बार (Sapna Beer Bar) पर कार्रवाई के पहले प्रशासन, पुलिस और निगम के अधिकारी वहां खड़े थे। इसी दौरान परिवार की कुछ महिलाएं पहुंचीं और अफसरों से कार्रवाई नहीं करने का आग्रह करती रहीं, लेकिन अफसरों ने उन्हें वहां से हटा दिया। थोड़ी देर बाद बीयर बार के कर्ताधर्ता प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे और उनसे आग्रह किया कि बीयर बार में रखा सामान हटाने दिया जाए। बीयर बार के आसपास निगम और पुलिस का अमला पहुंचने के पहले ही 25-30 लोगों की भीड़ लगी हुई थी।

मरीमाता चौराहा पुलिस छावनी बना
सुबह साढ़े 8 बजे के लगभग मरीमाता चौराहे (Marimata Crossroads) पर विभिन्न थानों का बल पहुंचना शुरू हो गया था। थोड़ी देर में निगम का अमला वहां अफसरों के साथ जा पहुंचा। पुलिसकर्मियों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर निगम और प्रशासन के अधिकारियों की तैनाती करा दी गई थी। इसके बाद एक बार फिर जमीन से लेकर बार के कागजों की पड़ताल की गई और फिर दो पोकलेन बुलाकर सपना बीयर बार (Sapna Beer Bar) के सामने खड़ी की गईं। पुलिस बल देखकर क्षेत्र के लोग जमा होने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें फटकार लगाकर वहां से हटा दिया। मरीमाता चौराहे से अरबिंदो जाने वाले मार्ग के एक हिस्से को पूरी तरह बंद कर दिया गया था और एक लेन में से ही वाहनों का आवागमन हो रहा था।

Share:

Next Post

मनी लांड्रिंग मामले में सपा सांसद आजम खां से जेल में कई घंटे तक पूछताछ

Mon Sep 27 , 2021
लखनऊ। मनी लांड्रिंग (money laundering) के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी नेता आजम खां (Samajwadi Party leader Azam Khan) से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में पूछताछ की है। वह सीतापुर जेल में बंद हैं और ईडी की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। आजम खान से कई […]