इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फार्म हाउस पर हो रही थी कुएं की खुदाई, लिफ्ट का ब्रेक फैल, मजदूर की मौत

इंदौर। खुडैल क्षेत्र में केवड़ेश्वर महादेव मंदिर के समीप एक फार्म हाउस में करीब 150 फीट गहरे कुएं में लिफ्ट से उतर रहे दो मजदूर और ठेकेदार लिफ्ट के ब्रेक फैल होने से गिर गए। एक मजदूर और ठेकेदार को तो बचा लिया, लेकिन एक की मौत हो गई। जिस मजदूर की मौत हुई है उसका नाम रोहित पिता मोहन निवासी मानपुर है। वह फार्महाउस में कुआं खोदने का काम अन्य मजूदरों के साथ कर रहा था।


बताया जा रहा है कि कुएं से मिट्टी और अन्य मटेरियल बाहर निकालने के लिए लिफ्ट लगाई गई थी। लिफ्ट में रोहित के साथ एक अन्य मजदूर और ठेकेदार सवार होकर नीचे उतर रहे थे, तभी लिफ्टे के ब्रेक फेल हुए और तीनों नीचे जा गिरे। मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू की टीम ने एक मजदूर और ठेकेदार को बाहर निकाल लिया, लेकिन रोहित की कुएं में ही मौत हो गई। उधर रात को जैसे ही उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया तो बारिश के चलते अस्पताल के गेट से मच्र्युरी रूम तक जाने वाले रास्ते में कीचड़ जमा हो गया। वाहन अंदर पहुंच नही पा रहे थे। जिसके चलते रोहित के शव को कंधे पर डालकर मच्र्युरी तक पहुंचाया।

Share:

Next Post

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर सुख-समृद्धि के लिए करें व्रत और पूजा, जानें चंद्रोदय समय

Sun Jun 12 , 2022
डेस्क: ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ज्येष्ठ पूर्णिमा (Jyeshtha Purnima) व्रत रखा जाता है. इस साल ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत 14 जून दिन मंगलवार को है. इस दिन वट पूर्णिमा व्रत और बड़ा मंगलवार है. जीवन सुख और समृद्धि के लिए ज्येष्ठ पूर्णिमा के​ दिन व्रत और पूजा करते हैं. इस दिन […]