भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

फिर थम सकते हैं बसों के पहिए


भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार और बस एसोसिएशन के बीच एक बार फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कोरोना काल में घाटा तथा कम यात्रियों का हवाला देते हुए बस ऑपरेटरों ने एक बार फिर 50 फीसदी यात्री किराया बढ़ाने की मांग की है। बस संचालकों ने सरकार को 14 अक्टूबर तक मांगे मान लेने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे बस नहीं चला पाएंगे। गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद कई माह से बंद पड़ी बसों को पुन: चलाने का सरकार ने निर्देश दिया था लेकिन यात्रियों की संख्या घटाए जाने और तथा यात्रियों का किराया नहीं बढ़ाए जाने के कारण बस ऑपरेटरों ने बस चलाने से इनकार कर दिया है। सरकार ने 15 सितंबर की हुई बैठक में टैक्स माफी और यात्री किराए को 25 फीसदी तक बढ़ाए जाने की मांग मानने का आश्वासन दिया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया। बस ऑपरेटर अब पुन: 50 फीसदी की मांग को लेकर अड़ गए हैं।

Share:

Next Post

निजीकरण का विरोध : उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के 15 लाख कर्मचारी हड़ताल पर

Mon Oct 5 , 2020
गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में बिजली विभाग के 15 लाख कर्मचारी सोमवार को एक दिन की हड़ताल पर हैं। इन कर्मचारियों में जूनियर इंजीनियर, उप-विभागीय अधिकारी, कार्यकारी इंजीनियर और अधीक्षण अभियंता शामिल हैं। बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि […]