इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पूरा शहर चकाचक, नाव से कान्ह की सफाई

  • अलग-अलग हिस्सों में गाद और जलकुंभी निकालने के लिए निगम का प्रयोग

इंदौर। पहले सिरपुर तालाब में जमा जलकुंभी नाव से निकालने का काम होता था। पिछले दो दिनों से अब कान्ह नदी के कई हिस्सों की सफाई भी नाव की मदद से की जा रही है। नाव में सवार कर्मचारी वहां से गाद और जलकुंभी निकालकर किनारे ला रहे हैं, जिन्हें डंपरों से ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जा रहा है।

पहले नगर निगम ने कृष्णपुरा, चंद्रभागा, छत्रीबाग, मच्छी बाजार, हरसिद्धि, जयरामपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में कान्ह नदी की सफाई के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद ली थी, लेकिन किनारों के आसपास ही सफाई अभियान चलाया जा सका, क्योंकि कई जगह पानी गहरा होने के क ारण पोकलेन और जेसीबी से वहां सफाई नहीं हो सकी थी।


मुख्य बहाव वाले क्षेत्रों में कचरा और जलकुंभी जमा रहने के कारण नदी का हिस्सा खराब दिख रहा था, जिसके चलते कल दोपहर से निगम की कई टीमें नदी की सफाई के लिए नाव के सहारे उतरीम। एक नाव पर दो कर्मचारी सवार होकर कान्ह के विभिन्न हिस्सों से जलकुंभी और गाद निकालने में जुटे हैं। यह अभियान कृष्णपुरा, चंद्रभागा में शुरू किया गया है और अन्य क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा।

Share:

Next Post

मॉरीशस से आए प्रवासी भारतीय को आया हार्ट अटैक

Mon Jan 9 , 2023
इंदौर। शहर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए एक प्रवासी भारतीय को कल रात कार्डियेक अरेस्ट हुआ। इस पर उन्हें तुरंत पास ही स्थित भंडारी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बड़ी संख्या में विदेशों से बसे भारतीय शामिल हुए हैं। कल रात कार्यक्रमों के दौरान मॉरीशस से आए एक बुजुर्ग […]