उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

गाय को माता मानकर पूरे गांव ने निभाया फर्ज

  • आज मदर्स-डे पर विशेष : गाय की मौत के बाद अब मृत्यु भोज होगा कार्ड भी छपे-बैंड बाजे से निकली थी अंतिम यात्रा

उज्जैन। 15 वर्ष तक गांव में रहकर रोज घर के हर दरवाजे पर जाने वाली गाय से ग्रामीणों का दिल का रिश्ता बन गया था। हर ग्रामीण गाय को अपनी मां की तरह प्रेम और दुलार करता था। 3 दिन पहले अधिक उम्र होने के कारण उसकी मौत हुई तो पूरे गांव में मातम फैल गया। ग्रामीणों ने निश्चय किया कि गौ माता को बैंड बाजे के साथ अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। अंतिम यात्रा में महिला, बच्चे, बुजुर्ग और सभी ग्रामीण शामिल हुए। अब भव्य पैमाने पर मृत्यु भोज भंडारा भी होगा जिसके लिए कार्ड भी छपवाए गए हैं।


उज्जैन के पास ग्राम बकानिया में ग्रामीणों ने गांव में घूमने वाली गाय माता की मौत पर एक प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है। भारत में गाय को गौ-माता का दर्जा दिया गया है और उसी सम्मान के साथ गांव की गाय की मौत के बाद बैंड-बाजे के साथ शवयात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। महिलाओं ने गाय को साड़ी ओढ़ाई। ग्रामीणों ने बताया कि गाय का नामा मीरा रख रखा था। जब छोटी थी, तब गांव में अचानक कहीं से आ गई थी। पालतू नहीं होने के बावजूद भी वह पूरे गांव की लाड़ली थी। 15 साल से गांव में रहती थी। पूरे गांव की महिला बच्चे बुजुर्ग सभी गाय से बहुत प्रेम करते थे और गौ-माता की तरह ही पूजते और सेवा करते थे। गाय पूरे गांव की लाड़ली बन गई थी। 11 मई को उसकी मौत हो जाने से ग्रामीणों में शौक की लहर फैल गई फिर ग्रामीणों ने इक_ा होकर निश्चय किया कि गाय मीरा की शवयात्रा बैंड-बाजे के साथ निकाली जाए। ग्रामीणों ने नम आंखों से गाय को अंतिम विदाई दी। सभी ग्रामीणों ने मिलकर पूरे गांव में अंतिम यात्रा निकालकर गाय का अंतिम संस्कार सरकारी गोशाला की जमीन पर किया गया। अंतिम यात्रा शुरू होने से पहले महिलाओं ने गाय को साड़ी ओढ़ाई, हार फूल माला पहनाई,19 मई को मृत्यु भोज भी ग्रामीणों द्वारा रखा गया है इसके लिए ग्रामीणों द्वारा विधिवत कार्ड छपाए गए हैं। यह निमंत्रण सभी ग्रामीणों को और आसपास के ग्रामीण जनों को बंटेगा विशाल भंडारे के साथ भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया है।

Share:

Next Post

नागझिरी स्थित बंैक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में लगी आग, दमकल 6 गाडिय़ाँ पहुँची

Sun May 14 , 2023
उज्जैन। आज सुबह 11 बजे के लगभग नागझिरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय में एकाएक आग लग गई और आग ने बड़ा रूप ले लिया। भनक लगते ही वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी मौके पर आ गई थी। सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ां मौके […]