इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बादल छंटने के साथ ही हवा ने पकड़ा जोर, ठिठुरे इंदौरी

आधा दिसंबर बीतने के बाद चली उत्तर की सर्द हवाएं
15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं
इंदौर। मालवा-निमाड़ में इस बार सर्द हवाओं का दौर लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ है। शाम को आसमान से बादल जैसे-जैसे छत पर गए उत्तरी हवाएं जोर पकड़ती गईं और मौसम में ठंडक घोल दी। कल रात और आज सुबह इंदौरी सर्द मौसम में ठिठुरते नजर आए।
मालवा में जो ठंड की शुरुआत नवंबर में हो जाती है वह इस बार मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण आधा दिसंबर बीतने के बाद हुई है। सर्द हवाओं का सबसे ज्यादा इंतजार किसानों को बेहतर फसल और उपज के बंपर उत्पादन के लिए रहा है। वहीं मौसम के शौकीनों के लिए भी गुलाबी ठंड अब आ गई है। पिछले 1 सप्ताह से आसमान में बादल छंट गए हैं। उत्तर की सर्द हवाएं 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी आसमान में बादल तो रहेंगे, लेकिन उनका असर कमजोर होगा और सूरज का भी दिन में आमना-सामना जरूर रहेगा। तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के करीब चला गया है और अधिकतम तापमान 22 डिग्री चल रहा है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र कृषि महाविद्यालय इंदौर के अनुसार 9 से 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तरी हवाएं मालवा में अगले दो-तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है। वहीं कड़ाके की ठंड का असर बनने के पूरे आसार हो चले हैं। पारा भी 10 डिग्री से नीचे जाने की पूरी संभावना है।
गर्म कपड़े बाहर, बच्चों और बुजुर्गों को बरतना होगी एहतियात
दो-तीन दिनों से कोहरे और धुंध के कारण मौसम में ठंडक तो आई थी, लेकिन कल शाम को उत्तरी हवाओं के जोर पकडऩे के बाद ठिठुरन ने जोर पकड़ लिया। इस मौसम में डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को एहतियात बरतने के लिए कहा है। दरअसल अस्थमा, हृदय रोग और वायरल फीवर के मरीजों को विशेष सतर्कता बरतना चाहिए। आवश्यकता होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : बेंगलुरु के खिलाफ अपना भाग्य बदलना चाहेगा ओडिशा

Thu Dec 17 , 2020
गोवा। पांच मैचों के बाद भी जीत के लिए तरस रही ओडिशा एफसी गुरुवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने छठे मैच में अपना भाग्य बदलना चाहेगी।  ओडिशा को बोमबोलिम के जीएमसी स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी के खिलाफ मुकाबले में उतरना है। ओडिशा के खाते में पिछले पांच […]