उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

जीरो पाईंट ब्रिज से कोयला फाटक तक की सडक़ को स्मार्ट बनाने का काम शुरु

उज्जैन। हीरा मिल क्षेत्र में पिछले एक साल से स्मार्ट सडक़ बनाने का काम चल रहा है। कोरोना के कारण लगभग 4 महीने काम रूका हुआ था। अनलॉक के बाद अब स्मार्ट सिटी कंपनी कोयला फाटक की तरफ आने वाली सडक़ को स्मार्ट में बदलने का काम कर रही है। सडक़ के नीचे ही सीवरेज से लेकर पानी, बिजली और टेलीफोन की लाईन डाल दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत उज्जैन शहर की 55 आंतरिक और बाहरी सडक़ों को स्मार्ट बनाने की योजना है। इसके लिए 27 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हुई है। योजना में हीरा मिल क्षेत्र में जीरोपाईंट ओव्हर ब्रिज के उतार से लेकर कोयला फाटक की ओर आने वाली सडक़ को स्मार्ट सडक़ में तब्दील करने का काम चल रहा है। कुछ दिन पहले तक ब्रिज के उतार से लेकर ढाँचा भवन की ओर सडक़ बनाई जा रही थी, अब यह सडक़ कोयला फाटक चौराहा तक स्मार्ट सडक़ में बदल जाएगी। इसके लिए खुदाई का काम करीब-करीब पूरा हो गया है और सडक़ बनाने से पहले भूमिगत सीवरेज लाईन डालने का काम चल रहा है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार स्मार्ट सडक़ के नीचे सीवरेज लाईन डालने के साथ-साथ जलप्रदाय वाली पाईप लाईन, बिजली की केबल तथा टेलीफोन की लाईन भी जमीन के अंदर ही डाली जाएगी। सडक़ के ऊपर यह सब नजर नहीं आएगा। हीरा मिल क्षेत्र में यह काम अब तेजी से चल रहा है।

Share:

Next Post

फरीदाबाद में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह व बहन से मिले हरियाणा के सीएम खट्टर

Sat Aug 8 , 2020
सुशांत के पिता ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज करने की मांग की कहा गवाह को प्रभावित कर रही रिया फरीदाबाद। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड की जांच पूरी तरह से सीबीआई के हवाले हो गई है। उधर दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय की मुंबई शाखा ने भी सुशांत की […]