जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सकों की टीम का कार्य प्रारंभ 

मुरैना। जिले के अन्तर्गत 74 गांवों में चंबल-क्वारी नदी का पानी पहुंचने से इन गांवों को खाली करा दिया गया है। इन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान कैम्पों में शिफ्ट (shift to camps) करा दिया है। उन लोगों को स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से ईलाज समय पर मिले, इस प्रकार के निर्देश कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने गत दिवस की बैठक में दिये थे।

कलेक्टर कार्तिकेयन के निर्देशों के तहत जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य टीम पहुंचकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहीं है और लोगों को दवाईयां दे रहीं है। शनिवार को डीपीएम श्री श्रीवास्तव, डॉ. अनुभा माहेश्वरी ने जिले के गुढ़ा-चंबल, बाबड़ी, प्रतापपुरा आदि गांवों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हेल्थ टीम मौके पर मिली। टीम में आरबीएस के डॉ. आरती शर्मा, फार्मासिस्ट मौके पर मिलीें। इनके द्वारा ओआरएस के पैकेट, दवाईयां, दस्त आदि की किट प्रदान की। ग्रामीणों को दिये जा रहे भोजन का भी परीक्षण किया। इसके अलावा पेयजल स्त्रोत में भी पानी शुद्धिकरण के लिये गोलियां डलवाई। 
Share:

Next Post

ग्रीन हाउस गैसों की समस्या से निजात पाने चलेगी देश की पहली Hydrogen Fuel Train

Sat Aug 7 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पर्यावरण की रक्षा के लिए कार्बन उत्सर्जन और ग्रीन हाउस गैसों की समस्या से निजात के लिए भविष्य में हाइड्रोजन फ्यूल (hydrogen fuel) से ट्रेनों के चलाने का ऐतिहासिक (historical) कदम उठाया है। भारतीय रेल ने स्वयं को हरित परिवहन प्रणाली के रूप में बदलने के क्रम में […]