विदेश

किम की मिसाइल से दुनिया थर्राई, अमेरिका ने दिखाई सख्ती

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया (North Korea) की सरकारी मीडिया के हवाले से दावा किया गया है कि किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने व्यक्तिगत रूप से देश की “नए प्रकार” की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (intercontinental ballistic missile) के परीक्षण का निरीक्षण किया है। केसीएनए ने कहा, “डीपीआरके रणनीतिक बलों की एक नए प्रकार की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-17 का परीक्षण-लॉन्च 24 मार्च को किम जोंग उन के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में किया गया था।” ह्वासोंग-17 एक विशाल ICBM है, जिसका पहली बार अक्टूबर 2020 में अनावरण किया गया था।


दक्षिण कोरिया की सेना ने गुरुवार के प्रक्षेपण की सीमा का अनुमान 6,200 किलोमीटर (3,800 मील) के रूप में लगाया था, जो अक्टूबर 2017 में उत्तर कोरिया द्वारा परीक्षण किए गए पिछले आईसीबीएम की तुलना में कहीं अधिक ज्यादा है। यह उत्तर कोरिया का अब तक का सबसे बड़ा आईसीबीएम परीक्षण हो सकता है. 2017 के बाद पहली बार किम की सबसे शक्तिशाली मिसाइल का परीक्षण किया है. केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि नया हथियार “एक शक्तिशाली परमाणु युद्ध निवारक के रूप में अपने मिशन और कर्तव्य को विश्वसनीय रूप से निभाएगा.”

अमेरिका ने दिखाई सख्ती

वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन लगातार मिसाइल टेस्ट कर दुनिया को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच उत्तर कोरिया की ओर से हाल में किए गए बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट के बाद अमेरिका ने सख्ती दिखाई है, उत्तर कोरिया के शक्तिशाली मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। किम जोंग उन के नए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) परीक्षण के बाद अमेरिका ने गुरुवार को रूस और उत्तर कोरिया में संस्थाओं और लोगों पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा है कि टारगेटेड व्यक्तियों और संगठनों पर उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम में संवेदनशील वस्तुओं को स्थानांतरित करने का आरोप है.

नए प्रतिबंधों की घोषणा की

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी साम्राज्यवादियों के खिलाफ अपने परमाणु कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए देश के नए प्रकार के आईसीबीएम के परीक्षण-फायरिंग का निजी तौर पर निरीक्षण किया। स्टेट मीडिया ने इस बारे में सूचना दी है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि बाइडेन प्रशासन ने जवाब में अर्डिस ग्रुप, पीएफके प्रोपोडशिपनिक नामक रूसी संस्थाओं और इगोर अलेक्जेंड्रोविच मिचुरिन नामक एक रूसी व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाए हैं. इसके साथ ही उत्तर कोरियाई नागरिक री सुंग चोल और एक उत्तर कोरियाई यूनिट पर भी प्रतिबंध लगाए हैं जिसे जिसे सेकेंड एकेडमी ऑफ नेचुरल साइंस फॉरेन अफेयर्स ब्यूरो कहा जाता है।

Share:

Next Post

INDORE : गरीबों को ठगा, जालसाज धराया, क्रिप्टो करेंसी ऐप पर सिम करवा देता था रजिस्टर्ड

Fri Mar 25 , 2022
इंदौर।  एमआईजी पुलिस (MIG police) ने एक ऐसे ठग (thugs) को पकड़ा है, जो गरीब (poor) लोगों को नौकरी (jobs) दिलाने का झांसा देकर उनके दस्तावेज (documents) ले लेता और ठगी करता था। पुलिस (police) ने बताया कि आरोपी का नाम राहुल सेंगर (rahul sengar) निवासी इंदौर (indore) है। उसने रवि पिता त्रिलोक गोठवाल निवासी […]